मोहित शर्मा/करौली. ग्रह-गोचरों की चाल का हिंदू धर्म के अंदर और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानव जीवन पर काफी ज्यादा असर देखने को मिलता है. हर ग्रह की चाल का बदलाव मानव जीवन पर कई तरह के प्रभाव डालता है. खास बात तो यह है कि जाते हुए साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को करीब 118 दिन बीतने के बाद गुरु ग्रह अपनी उल्टी चाल से सीधी चाल में परिवर्तित होने जा रहे हैं. ऐसे में गुरु का मार्गी होना कहीं ना कहीं कई राशियों के जातकों के लिए फायदेमंद भी साबित होगा. यहां तक की ज्योतिषियों का तो यह भी कहना है कि कुछ राशियों के जातकों का तो गुरु की इस सीधी चाल से भाग्य एकदम सवारने वाला है, यहीं नहीं गुरु की इस सीधी चाल से कई राशियों के जातकों के रुके हुए असंभव कार्य भी पूरे होने वाले हैं.
ज्योतिष गिरिराज सोनी का कहना है कि गुरु ग्रह की यह सीधी चाल से मेष, सिंह, तुला और धनु राशियों के जातकों यानी 1,5,7,9 नंबर की इन चारों राशियों को लाभ मिलने वाला है. इन चारों राशियों में एक तो स्वयं गुरु की मेष राशि है. यहां से गुरु ग्रह जिन लोगों का मार्गी है, जिसे कहा जाता है गुरु सीधी चाल चल रहे हैं. उन लोगों के लिए जो भी लाभ मिलना है वह इस गुरु की सीधी चाल में ही मिलना है. ज्योतिषी सोनी का कहना है कि जब-जब भी गुरु जिन लोगों का मार्गी रहेगा. उनके लिए तभी गुरु लाभ देगा. विशेष बात तो यह है गुरु ग्रह अपनी मार्गी चाल में ही लाभ- हानि दोनों देता है. गुरु अगर किसी को नुकसान भी पहुंचता है तो वह वक्रीय चाल में नहीं बल्कि अपनी मार्गी चाल में ही देता है. अगर कभी वक्रीय चाल में भी गुरु किसी को नुकसान पहुंचा रहा है तो जैसे ही इसकी चाल मार्गी होगी वैसे ही इसका प्रभाव भी पॉजिटिव हो जाएगा.
अयोध्या धाम से दरभंगा के लिए चलेगी अमृत भारत ट्रेन, जानें रूट और टाइम-टेबल, रेलवे ने जारी की Video
इन राशि वालों का बनेगा हर काम
ज्योतिषी ने यह भी बताया कि मेष, सिंह, तुला और धनु राशियों के जातकों के लिए गुरु की यह सीधी चाल बहुत ही लाभदायक साबित होगी. गुरु की यह सीधी चाल इन राशियों के जातकों के जितने भी रुके हुए कार्य हैं उन सभी को पूरा कर देगी. ज्योतिषी के मुताबिक इस साल आखिरी दिन की 31 तारीख को गुरु पूरी तरह से मार्गी हो जाएगा. जिसके बाद चार राशियों के जातकों का उत्थान होना शुरू हो जाएगा. जितने भी उनके रुके हुए काम है उन सभी को यह गुरु अपनी सीधी चाल सुलझा देगा. ज्योतिषी सोनी ने यह भी बताया कि गुरु की यह सीधी चाल अपने कक्ष में और अपने मित्रों के कक्ष में ही लाभ पहुंचाएगी.
.
Tags: Horoscope, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 17:48 IST