विशाल कुमार, छपरा: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग और अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के द्वारा 31 जनवरी को नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक बेरोजगार युवा मेला में आकर अपना बायोडाटा जमाकर कर रोजगार के लिए अप्लाई कर सकता है. यह नियोजन मेला बाजार समिति कैंपस के समीप अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में लगाया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि रोजगार मेला में अलग-अलग नियोक्ता भाग लेंगे. जिसमें दसवीं एवं 12वीं पास, आईटीआई, बीबीए, एमबीए ग्रेजुएट होना जरूरी है.
22500 तक की चयनित युवाओं को मिलेगी सैलरी
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार शिविर में स्टोर कीपर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए एंकर इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरनेशनल मैनपॉवर सर्विसेज नियोक्ता कंपनी भाग लेगी. जिसके तहत युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों की योग्यता दसवीं एवं 12वीं पास, आईटीआई, बीबीए, एमबीए ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए.
रोजगार मिल जाने पर अभ्यर्थियों को वेतन 12800 से 22500 मिलेगा. साथ हीं पीएफ, ईएसआईसी, रहना, खाना एवं मेडिकल इत्यादि की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं का कार्यस्थल उत्तरप्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर एवं देवरिया होगा.
बिहार के दही सम्राट, 63 की उम्र, 3 मिनट में खाते हैं इतना KG दही, 8 साल से लगातार चैंपियन
इन कागजातों को साथ लाना है जरुरी
रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन जिला नियोजनालय में होना अनिवार्य है.
महिला सिपाही के पति को भगा ले गई BPSC टीचर, सहेली को बना डाला सौतन, दर्ज हुआ केस
इसके लिए नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी बेरोजगार स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है. या अभ्यर्थी अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन के लिए संपर्क कर सकता है.
.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Jobs 18, Local18
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 13:13 IST