सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में ग्रह नक्षत्र की स्थिति का परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह राशि परिवर्तन करके राजयोग और शुभ योग का निर्माण करते हैं जिसका असर संपूर्ण जगत सहित सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के अनुसार लगभग 300 वर्षों बाद साल 2023 के दिसंबर माह में ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है. जो कई राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2023 का दिसंबर माह ग्रह नक्षत्र के मुताबिक बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लगभग 300 वर्ष बाद दिसंबर माह में तीन राज योग का निर्माण होने जा रहा है. तीन राज योग के निर्माण से तीन राशि के जातक की किस्मत भी खुलेगी. जिसमें दिसंबर माह में शश राजयोग, रुचक राजयोग और मालव्य राज योग का निर्माण हो रहा है. जिससे तीन राशि के जातक की किस्मत खुलेगी.
मेष राशि : मेष राशि के जातक को दिसंबर माह में बनने वाले राजयोग से आने वाले 2024 में कई तरह के फल की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में जहां मधुरता आएगी तो वहीं परिवार में एक दूसरे का सहयोग प्राप्त होगा, धार्मिकता के प्रति रुचि बढ़ेगी, मेष राशि के जातक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
मकर राशि: मकर राशि के जातक के लिए तीन योग के निर्माण से इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा. व्यापार में वृद्धि होगी, रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, नौकरी पेशा करने वाले जातक को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा.
धुन राशि: धनु राशि के जातक को प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले छात्राओं को उत्तम परिणाम हासिल होंगे, नौकरी पेशा करने वाले जातक को सीनियर का साथ मिलेगा, समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 22:23 IST