300 रुपये का स्वेटर, लड़कियों को जींस पर देगा न्यू लुक, यहां मिल जाएंगे कई कलर

शिखा श्रेया/रांची. राजधानी रांची में ठंड का बाजार सज चुका है. ऐसे में स्वेटर की भी एक से एक वैरायटी देखने को मिल रही है. इस बार खासकर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए भालू स्वेटर लाए गए हैं. यह स्वेटर पहनने के बाद बिल्कुल भालू की तरह लुक देता है, जिससे यह दिखने में यूनिक लगता है. साथ ही यह काफी सस्ता भी है, जो आपके बजट में आसानी से आ जाएगा.

यह स्वेटर रांची के मोराबादी मैदान में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एक्सपो में मिल रहा है. जहां पर इस खास स्वेटर का स्टॉल है. स्टॉल के संचालक मनोज ने बताया कि महिलाओं और लड़कियों को ध्यान में रखते हुए हम इस बार खास भालू स्वेटर लाए हैं. यह स्वेटर मात्र 300 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. साथ ही इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है. यह 3 साल आराम से चल जाएगा.

विदेश से आता है भालू स्वेटर
मनोज बताते हैं कि इसका नाम भालू स्वेटर इसलिए है, क्योंकि भालू के शरीर की तरह इस स्वेटर में फर लगे हुए हैं. यह फर के कारण आपको कश्मीर के ठंड में भी राजस्थान जैसी गर्मी का एहसास मिलेगा. फर की वजह से स्वेटर को काफी यूनिक लुक भी मिलता है. इसमें कई सारे कलर जैसे पर्पल, वाइट, येलो, ब्लू और रॉयल ब्लू, मेहंदी व येलो उपलब्ध हैं. इसमें आपको कई सारे पैटर्न भी मिल जाएंगे. जैसे फ्रंट स्लिट, हाई स्लिट, फ्रंट बटन, हाई नेक, लोअर नेक, हाफ स्लीव्स, फुल स्लीव्स, ब्लेजर व फुल लेंथ कोर्ट. लोगों में लगता है कि यह सस्ता है तो नहीं टिकेगा, लेकिन ऐसा नहीं है. यह 3 साल आराम से चल जाएगा. यह एक्सपोर्ट किया गया स्वेटर है. यह विदेश से आता है, हम इसे कोलकाता जाकर लाते हैं.

लोगों को खूब पसंद आ रहा
यहां पर खरीदारी करने आई निशा बताती हैं कि मैंने दो स्वेटर खरीदे हैं. एक पर्पल और एक व्हाइट कलर का. इसका फर वाला लुक काफी खूबसूरत है. खासकर जींस में इसका लुक शानदार है और दाम में भी लाजवाब है. साथ में मैंने अपनी मम्मी के लिए भी एक लॉन्ग स्वेटर लिया है. मात्र 900 में हमने तीन स्वेटर की शॉपिंग कर ली. तो अगर आप भी यह भालू स्वेटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो 15 दिसंबर के पहले फटाफट रांची के मोराबादी मैदान में आ जाएं, जहां पर यह मेला लगा हुआ है. यह मेला दिन के 11 बजे से रात के 9 बजे तक लगा रहेगा. स्वेटर के अलावा आप यहां पर ज्वेलरी से लेकर खाने पीने के स्टॉल का भी आनंद ले सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Local18, Ranchi news, Winter season

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *