300 करोड़ का बजट, 730 दिन की शूटिंग, एनिमल का अबरार बना उधिरन- जानते हैं साउथ की इस एक्शन-थ्रिलर का नाम?

300 करोड़ का बजट, 730 दिन की शूटिंग, एनिमल का अबरार बना उधिरन- जानते हैं साउथ की इस एक्शन-थ्रिलर का नाम?

साउथ की मूवी कंगुवा को लेकर पूरी जानकारी

नई दिल्ली:

साउथ की फिल्में इन दिनों अपने विषय और भव्यता की वजह से सुर्खियों में हैं. फिर जिस तरह कहानियां साउथ के डायरेक्टर ला रहे हैं, वह ज्यादा देखी भी नहीं गई हैं. इन दिनों साउथ की एक ऐसी ही फिल्म को लेकर जबरदस्त हल्लाबोल है. इस फिल्म का विलेन और हीरोइन बॉलीवुड से ही हैं, जबकि फिल्म का हीरो साउथ का लोकप्रिय सुपरस्टार है. इस फिल्म की झलक पेश की जा चुकी है और उसमें जो सीन देखने को मिलते हैं, वह होश गुम करने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है कंगुवा. इस फिल्म के पोस्टर और एक झलक ने फैन्स को अपनी दीवानगी की जद में ले लिया है. आइए हम आपको इस फिल्म से जुड़े सारे डिटेल बताते हैं.

यह भी पढ़ें

कंगुवा का बजट?

कंगुवा फिल्म को जिस तरह पर बनाया जा रहा है. उसके बाद फिल्म के बजट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. शिव निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिस तरह का माहौल बनाया गया है, वह भी कमाल का है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग को लगभग दो साल यानी 730 में अंजाम दिया गया है.  

कंगुवा की एक झलक

कंगुवा का हीरो, कंगुवा की हीरोइन और कंगुवा का विलेन

कंगुवा में साउथ के सिंघम सूर्या इसमें लीड रोल में नजर आएंगे. वह फिल्म में खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं सूर्या से टक्कर लेने हुए बॉलीवुड एक्टर और एनिमल के अबरार यानी बॉबी देओल को देखा जाएगा. वह फिल्म में उधिरन का किरदार निभा रहे हैं. इस तरह यह टक्कर काफी दिलचस्प नजर आने वाली है. कंगुवा की हीरोइन कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी है. दिशा पाटनी को फिल्म में अनदेखे अवतार में देखा जा सकेगा. 

कंगुवा की कहानी

कंगुवा की कहानी ऐसे योद्धा की बताई जा रही है जिसकी मौत 1678 में एक बीमारी से हो जाती है. वर्तमान ने एक लड़की उस बीमारी पर रिसर्च करती है जिससे उस योद्धा की मौत हुई थी. इसी को लेकर दो दौर में रची गई यह कहानी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हई है. फिल्म में रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *