दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. इस दिसंबर में 3 राजयोग का निर्माण हो रहा है. यह राजयोग मंगल, शनि देव ने बनाएं हैं. इसमें मंगल ग्रह रूचक राजयोग बनाया है. शनि देव शश राजयोग, शुक्र ग्रह मालव्य राजयोग का निर्माण किया है. इससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक के अनुसार, 30 साल बाद बन रहे शश समेत 3 महापुरुष राजयोग, 2024 में इन 3 राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के प्रबल योग है.
उन्होंने बताया कि ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके शुभ योग एवं राजयोग का निर्माण करते हैं. जिसका प्रभाव सीधे तौर पर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. इन राजयोग से कुछ राशियों को आकस्मिक धनलाभ एवं करियर में तरक्की मिल सकती है. जानिए कौन सी है ये लकी राशियां…
इन तीन राशियों को होगा लाभ…
1. वृष राशि- इस राशि के जातकों को शश और रूचक राजयोग का बनना लाभकारी साबित होगा, इसलिए इस समय इनको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही इन्हें रुका हुआ धन प्राप्त होगा. इस समय इनको करियर में तरक्की मिल भी मिलेगी. वहीं इस समय इनको मान- सम्मान एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में इनकी तरक्की के योग बन रहे हैं एवं आने वाले साल में प्रमोशन इन्हें मिल सकता है. इनको कहीं से नई नौकरी का बुलावा भी आ सकता है.
2. वृश्चिक राशि- इस राशि के व्यक्ति के लिए शश एवं रूचक राजयोग बनने से अच्छे दिन शुरू होंगे, इसलिए इस समय इनको धनलाभ भी होने का योग है. इसके साथ ही अगर ये लोग ट्रांसपोर्ट, कोयला, ब्याज, बैंकिंग, रियल स्टेट, बिल्डर, कमीशन एवं होटल लाइन, कैमिकल, ऑयल गाडि़यों से जुड़ा काम- कारोबार करते हैं, तो इन लोगों के लिए इस समय अपार धनलाभ होगा.इसके साथ ही इस समय इनकी इनकम में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इस समय गर्भवती महिलाओं को सावधान रहना चाहिए.
3. कुंभ राशि – इस राशियों के जातकों को कुंभ एवं रूचक राजयोग से करियर एवं कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है. इस समय इनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इसके साथ ही करियर में ग्रोथ होगी. इसके साथ ही इनकी गोचर कुंडली में महाभाग्य राजयोग भी बन रहा है, इसलिए इनके धन सम्मान में वृद्धि होगी. पढ़ाई करने बाले विद्यार्थियों के पढ़ाई में सुधार होगा एवं कार्यक्षेत्र में भी मनचाहा परिणाम प्राप्त होगा. इनकी इच्छाओं की पूर्ति होगी. इसके साथ ही इस समय काम- कारोबार के संबंध से देश- विदेश की यात्रा करने के योग है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति होगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 14:34 IST