30 दिसंबर तक योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं आवेदन, इन कैटिगरी के युवाओं को मिलेगा लाभ 

विशाल कुमार/छपरा. युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए श्रम संसाधन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. विभाग युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई मुहिम भी चला रहे हैं. इसी के तहत नियोजन सेवा का विस्तार योजना अंतर्गत युवाओं को योग्यता के अनुरूप स्वरोजगार के लिए इस वर्ष तृतीय चरण में टूलकिट प्रदान की जाएगी. इस टूलकिट में युवाओं को स्वरोजगार के लिए वो तमाम औजार रहेंगे, जिसकी मदद से युवा अपने काम को आसानी से अंजाम दे पाएंगे. साथ ही कमाई भी कर सकेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय जाकर आवेदन करना होगा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के सहायक निदेशक इसकी जांच कर करेंगे. जांच में सब कुछ सही पाया गया तो टूलकिट उपलब्ध करा दी जाएगी.

सहायक निदेशक शोभा कुमारी ने बताया कि नियोजन सेवा का विस्तार योजना के तहत युवाओं को टूलकिट उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, मोटर रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन और प्लंबर का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें युवा सारण के किसी भी संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस ट्रेड में प्रशिक्षण लेने वाले युवाअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेन्डर को ही लाभ मिलेगा और बिहार का निवासी होना चाहिए.

30 दिसंबर कर सकते हैं आवेदन
सहायक निदेशक शोभा कुमारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेड में BSDM/ITI के समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण होना आवश्यक है. वहीं, वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होना चाहिए. साथ हीं 16 अगस्त से पूर्व जिन्होंने एनएससी पोर्टल पर निबंध कराया है, उन्हीं योजना का लाभ मिलेगा. इच्छुक युवा 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक संबंधित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के सहायक निदेशक के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

Tags: Bihar News, Chapra news, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *