30 दिसंबर को बिहार में यहां लगेगा रोजगार मेला, दर्जनों पदों पर होगी भर्ती

नीरज कुमार, बेगूसराय: जिला नियोजन कार्यालय समय-समय पर जॉब कैंप का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी साल का आखरी रोजगार मेला 30 दिसंबर को लगाया जाएगा. JSA राहुल कुमार ने बताया कि कैंप में 100 सीटों पर बहाली की जाएगी. इसमें निजी क्षेत्र की चयनित कंपनी युवाओं को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का अवसर प्रदान करेगी. ज्ञात हो कि 26 दिसंबर को आयोजित जॉब कैंप में 70 सीटें खाली रह गई थी. ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस जॉब कैंप में कितने अभ्यर्थी दिलचस्पी दिखाते हैं.

केन्द्र मैनेजर बनने का मिलेगा मौका
बेगूसराय नियोजन कार्यालय के अधिकारी पंकज राजपूत और कामेश्वर कुमार ने बताया कि साल का आखिरी जॉब कैंप 30 दिसंबर को बेगूसराय नियोजन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. यहां पर 100 बेरोजगार लड़के-लड़कियों को केंद्र मैनेजर के पोस्ट पर बहाल किया जाएगा. उन्हें 15 हजार वेतन के अलावा अन्य सारी सुविधाएं दी जाएगी. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हो रही है.

उन्होंने बताया कि जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थी का इंटर पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 19 से 29 वर्ष होनी चाहिए. उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है. जॉब पाने वालों को गृह जिले से 80 से 200 किमी के आसपास काम करने का मौका दिया जाएगा.

पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी

ऐसे लें जॉब कैंप में हिस्सा
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जॉब कैंप में शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ फॉर्म भर सकते हैं. इस दौरान बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र और पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास रहना अनिवार्य है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Jobs 18, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *