3 साल पहले हुए मर्डर का खुलासा, दृश्यम मूवी से भी ज्यादा सस्पेंस, हिल गई पुलिस

उमेश मौर्य. बिलासपुर. बिलासपुर में तीन साल पहले हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नाबालिग दोस्तो ने मूवी दृश्यम जैसी घटना को अंजाम दिया था. पहले दोस्त की हत्या की, फिर पुलिस से बचने के लिए शव को खेत में ही दफन कर दिया. फिलहाल पुलिस ने अब उसका कंकाल एक खेत से बरामद कर लिया है. मामले में युवक के ही चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.

मल्हार निवासी विकास कुमार कैवर्त्य (19) 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बाद में पुलिस ने भी केस में दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं बेटे का पता नहीं चलने पर परिजन थाने चक्कर काटते रहे. इसे देखते हुए पुलिस ने फिर नए सिरे से जांच शुरू की. विकास के दोस्तों से पूछताछ में उसकी हत्या और शव के दफनाए जाने का पता चला. पुलिस ने नाबालिग दोस्तों को पकड़ लिया.

तीन माह तक किया शव निकालने के लिए इंतजार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विकास को की हत्या करके खेत में उसकी लाश को दफना दिया था. पुलिस ने एसडीएम से परमिशन ली और आरोपियों की निशानदेही पर खुदाई की, लेकिन खेत मे फसल और जमीन गीली होने की वजह से खोदाई रोक दी गई. इस बीच पुलिस फसल कटने व जमीन सूखने का इंतजार करती रही. करीब 3 माह बाद एक बार फिर रविवार को खेत की खुदाई शुरू की गई. हालांकि सफलता नहीं मिली. इस पर सोमवार को पुलिस ने जेसीबी मंगवाई और खेत को फिर खुदवाया. इस दौरान युवक का कंकाल मिल गया.

बिलासपुर ग्रमीण एएसपी अर्चना झा के मुताबिक अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकारी है. पुलिस से बचने के लिए शव को दफना दिया था. पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक हत्या के एक अन्य मामले में जेल में है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *