3 दिन से एक ही पोजिशन में पड़ा था जीव, जमा हो गई भारी भीड़, मंदिर बनाने की होने लगी बात, फिर… वीडियो देखिये

जमुई. बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के बंगरडीह गांव के पास नेशनल हाईवे सड़क के किनारे बिल से जहरीले जीव का रेस्क्यू कर लिया गया. 5 फीट लंबे और 20 साल की उम्र वाले इस जहरीले जीव  को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. वन विभाग ने जिस जगह से जीव को पकड़ा है वहां लोग मंदिर बनाने की बात कह रहे हैं. भारी संख्या में गांव वाले वहां जमा हो गए थे और काफी देर तक वन विभाग की टीम से बातचीत होती रही. अंत में उक्त जीव को वन विभाग उस जीव को अपने साथ लेकर चली गई.

बताया जा रहा है कि तीन दिन से सड़क के किनारे बिल में नाग सांप एक ही स्थिति में पड़ा था. स्थानीय ग्रामीण उस सांप को भगवान मान दूध लावा चढ़ाने लगे, क्योंकि वह किसी को तीन दिन से नुकसान नहीं पहुंचा रहा था. हालांकि, कई महिलाएं यह कहते हुए पाई गईं कि यह नाग कई महीनों से इसी पोजिशन में पड़ा था. इस दौरान नाग सांप को देखने के लिए हर समय दर्जनों लोगों की भीड़ जमा दिखी. यहां तक कि गांव वाले अब उस जगह मंदिर बनवाने की मांग करने लगे.

बताया जा रहा है कि गांववालों की डिमांड की जानकारी जानकारी जैसे ही वन विभाग को लगी तो सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी अपने रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद कड़ी काफी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को अनुभवी स्नेक कैचर ने पकड़ लिया गया. नाग के पकड़े जाने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली.

नाग के पकड़े जाने के बाद स्नेक कैचर ने बताया कि यह नाग है, जिसकी उम्र लगभग 20 साल है और काफी जहरीला है. वन विभाग के अधिकारी चरित्र हेंब्रम ने भी बताया कि नाग को पकड़ने के लिए रविवार को भी कोशिश हुई थी, जो सोमवार को पकड़ा गया.

Tags: Bihar News, Bihar viral news, Cobra snake, Jamui news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *