मंगला तिवारी/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में बेहद जटिल ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने 40 साल की महिला के पेट से करीब 5 किलो वजन का ट्यूमर निकालने में सफतला प्राप्त की है. ट्यूमर बड़ा होने के कारण ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला. जिला अस्पताल में चिकित्सकों की सबसे बड़ी चुनौती ट्यूमर को फटने से बचाना था. मेडिकल कॉलेज में पहली बार इतना बड़ा ट्यूमर निकाला गया है. जिस युवती के पेट से यह ट्यूमर निकाला गया है, वह स्वस्थ है.
गौरतलब है कि 40 वर्षीय अंकिता देवी (परिवर्तित नाम) बीते सोमवार को कैंसर स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार से परामर्श लेने आई थी. मिर्जापुर जनपद की निवासी मरीज अंकिता देवी को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी और वह ठीक से भोजन भी नहीं कर पा रही थी. साथ ही उनका पेट पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा था. कई जगह इलाज के बाद भी उनको आराम नहीं हुआ था. मंडलीय चिकित्सालय में जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को ऑपरेशन की सलाह दी थी.
नहीं हुआ ब्लड लॉस
कैंसर स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चूंकि पीड़ित महिला को अभी बच्चे नहीं थे, इसलिए यहां से इतना बड़ा ट्यूमर निकालना काफी चुनौतीपूर्ण था. काफी बारीकी से ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सबसे खास बात यह रही की 50 एमएल भी ब्लड लॉस नहीं हुआ. लगभग तीन घंटे चले ऑपरेशन में चार डॉक्टर और नर्स शामिल थी. इस पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है कि ऑपरेशन सफल रहा. ऑपरेशन के बाद अब महिला बिल्कुल स्वस्थ हैं.
यह थी मुख्य चुनौती
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. बी. कमल ने बताया कि ट्यूमर का आकार और वजन बढ़ने के कारण मरीज के ऑपरेशन के दौरान कई चुनौतियां थी. इसमें सबसे बड़ी चुनौती महिला के बच्चेदानी को बचाना था. ट्यूमर निकालने के बाद महिला की बच्चेदानी और एक तरफ की ओवरी बरकरार हैं, जिससे कि भविष्य में गर्भवती होने की गुंजाइश बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि टीम में मौजूद कुशल ऐनेस्थियोलॉजिस्ट डॉक्टर चंदन , डॉक्टर विशाल, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर राजेश और डॉक्टर प्रतिभा मिश्रा की वजह से यह ऑपरेशन सफल हो पाया.
.
Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 09:38 IST