Government Scheme For Women: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से देश की महिलाओं के लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं और इन स्कीमों के तहत देश के करोड़ों लोग जुड़ रहे हैं. देशभर की गर्भवती महिलाओं को सरकार 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है. ये पैसा मातृ वंदना योजना (pm matritva vandana yojana) के तहत दिया जा रहा है. अगर आप भी महिला हैं और इस स्कीम का फायदा लेना चाहती हैं तो कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
3 करोड़ से ज्यादा महिलाएं ले रही फायदा
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं और 6000 रुपये का फायदा ले रही हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर ने किया ट्वीट
केंद्रीय कृषि मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है. बता दें मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 3.1 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थियों को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उपलब्ध कराई आर्थिक सहायता।
मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 3.1 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थियों में से प्रत्येक को मिली 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता।#SevakBharatKa pic.twitter.com/e1ZHj98nro
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 30, 2023
क्या है स्कीम की खासियत-
>> गर्भवती महिलाओ की उम्र 19 साल होनी चाहिए.
>> इस स्कीम में आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा.
>> 6000 रुपये को सरकार 3 किस्तों में ट्रांसफर करती है.
>> इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को हुई थी.
इस स्कीम में किस्तों में मिलता है पैसा
इस स्कीम में आपको पहले चरण में 1000 रुपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये और तीसरे चरण में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं. वहीं, आखिरी 1000 रुपये सरकार बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में देती है.
1 जनवरी 2017 को शुरू हुई थी योजना
मातृ वंदना योजना को सरकार ने 1 जनवरी 2017 को शुरू किया था. इस स्कीम को खासकर के गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शुरू किया गया था. अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा देश की महिलाएं इस सरकारी स्कीम से जुड़ चुकी हैं और सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता का फायदा ले चुकी हैं.