295-A: ‘काल्पनिक है अस्तित्व…’ भगवान राम और उनकी मां पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR

सोनीपत. उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में महज चार दिन का वक्त बचा है. ऐसे में लगातार तैयारियों से जुड़ी खबरें आ ररहे हैं. इधर, हरियाणा के सोनीपत में श्री राम को काल्पनिक बताने वाले और उनकी माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में एक युवक पर मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के कबीरपुर के रहने वाले नरेश के खिलाफ गौ सेवक ने शिकायत दी थी और अब सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.  पुलिस युवक के वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. वीडियो में नरेश श्री राम को काल्पनिक बता रहे हैं और उनकी माता पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. वीडियो में नरेश अपने साथी से कह रहा है कि श्री राम का अस्तित्व काल्पनिक है. वह श्री राम की माता को लेकर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है.

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गौ सेवक मनजीत ने इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत सदर थाना पुलिस में दी. सोनीपत सदर थाना पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत नरेश और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस इस वीडियो के आधार पर अब कार्रवाई कर रही है.

295-A: ‘काल्पनिक है अस्तित्व...’ भगवान राम और उनकी मां पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR

पुलिस ने दर्ज किया मामला

गौ सेवक मनजीत और मनीष बताते हैं कि उन्हें अपने व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला था, जिसमें एक शख्स, जिसका नाम नरेश है, वह अपने साथी को श्री राम के अस्तित्व को काल्पनिक बताते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था.  पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए और 295-ए के तहत किया मुकदमा दर्ज किया है.

Tags: Haryana news live, Ram mandir news, Sonipat news today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *