मोहन ढाकले/बुरहानपुर. 4 साल के अंतराल पर लीप ईयर आता है, यानी जिस साल में फरवरी माह में 29वां दिन होता है. कल 29 फरवरी है. चार साल में एक बार आने वाले इस दिन की अपनी खासियत भी है. अध्यात्मिक रूप से यह अधिक शक्तिशाली माना गया है. 29 फरवरी कुछ प्रयोग करके आप घर के विवादों और परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
बुरहानपुर की टैरो कार्ड रीडर और क्रिस्टल थेरेपिस्ट सिद्धि बेरोले के अनुसार, 29 फरवरी के दिन इस उपाय को आप अपने घर में कर सकते हैं. उपाय करने के लिए ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी. दावा किया कि यदि आप यह उपाय करते हैं तो घर-परिवार में होने वाले विवाद, पैसों की परेशानी सहित घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी से आपको छुटकारा मिल जाएगा.
कपूर का टुकड़ा करेगा कमाल!
सिद्धि बरोले ने बताया कि लीप ईयर 4 साल में एक बार आता है. यदि आप आपके घर परिवार के विवाद को दूर करना चाहते हैं. साथ ही चाहते हैं कि परिवार में रहने वाले लोगों में प्रेम बना रहे तो इसके लिए आपको एक उपाय करना है. आपको एक चांदी या पीतल की छोटी कटोरी लेनी है. इसमें एक कपूर का टुकड़ा डालना है. फिर उस टुकड़े को देसी घी में डुबो देना है. उसमें दो लौंग डालकर कटोरी में रखे कपूर को ऐसे स्थान पर जलाएं, जहां पर आप परिवार के सभी लोग एक साथ बैठते हों. ऐसा करने से आपके घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी और घर-परिवार में विवाद खत्म होगा. यह उपाय 29 फरवरी को विशेष रूप से करना चाहिए. इस उपाय को 29 फरवरी से अगले 90 दिन तक कर सकते हैं.
उपाय करते समय इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आप यह उपाय कर रहे हैं तो घर-परिवार के सभी लोगों का स्नान किए होना जरूरी है. स्नान के बाद ही आपको यह उपाय करना चाहिए. उपाय घर-परिवार का कोई सदस्य कर सकता है. इस उपाय के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टैरो कार्ड रीडर क्रिस्टल थैरेपिस्ट सिद्धि बरोले से इस 7999332525 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Home Remedies, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 20:19 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.