रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. आनेवाले 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे मनाया जाएगा. इसको लेकर हजारीबाग में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है. यह साइक्लोथॉन 7.5 किलोमीटर की दूरी तक होगा. इसमें लगभग 300 से 500 युवक-युवती शामिल होंगे. इस साइक्लोथॉन में 12 साल से 40 साल के युवक-युवती शामिल हो सकते हैं. इस साइक्लोथॉन का आयोजन हजारीबाग के मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा किया जा रहा है.
आयोजक समिति के विनीत अग्रवाल बताते हैं कि इस साइक्लोथॉन को आने वाले 27 अगस्त दिन रविवार को हजारीबाग के अग्रसेन भवन सुबह 6:30 बजे से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा. फिर बस स्टैंड, देवांगना, मटवारी, गांधी मैदान, झील परिसर होते हुए अग्रसेन मार्ग जाकर समाप्त होगा. इसमें पहले 100 प्रतिभागियों को टी शर्ट दी जाएगी.
विनीत अग्रवाल बताते हैं कि आयोजक समिति की ओर से इस रेस में टॉप 10 में आनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही उन्हें गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. साथ ही प्रतिभागियों को सुबह का नाश्ता और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
इस साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए 27 अगस्त तक प्रतिभागी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. साथ ही व्हाट्सएप नंबर 9973805100 के माध्यम से मेसेज कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. या फिर जादो बाबू चौक स्थित कार्यालय में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के 100 रुपए का शुल्क भी है. साथ ही प्रतिभागी को अपनी साइकिल ले कर आना होगा.
.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 15:12 IST