बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के एक कारोबारी के पास 284 साल पुराना सिक्का है. वह इन सिक्कों को राम दरबार का सिक्का बताते हैं. रामपुर गार्डन के कारोबारी राम गुप्ता इस सिक्के को लोगों तक दिखाने और पहुंचने का सबूत दिया है. उनका कहना है कि 284 साल पुराने सिक्कों पर राम दरबार अंकित है. यह सिक्का उनके नाना ने संत ने गिफ्ट किया था.
राम गुप्ता का कहना है कि यह सिक्का उन लोगों के लिए प्रमाण है जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते है. यह सिक्का यह दर्शता है कि 200 साल पहले जब देश की मुद्रा पर राम दरबार की प्रति अंकित है, तो इसका मतलब है कि भगवान राम का राज्य रहा है.
14 साल की उम्र में मिला था सिक्का
राम गुप्ता ने बताया कि जलेसर के ऊंचे गांव के रहने वाले उनके नाना शिव प्रसाद गुप्ता के पास यह सिक्का था. राम जब नाना के घर जाते तो वह सिक्का गुल्लक में रखा रहता था. उनके नाना बताते थे कि यह सिक्के का ही आशीर्वाद है कि उनके गुल्लक में रुपये कम नहीं होते. यह सुनकर राम के मन में भी उस सिक्के के प्रति जिज्ञासा बढ़ने लगी. जब उन्होंने नाना से पूछा कि उन्हें यह सिक्का कैसे और कब मिला तो जवाब मिला कि एक संत ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप यह सिक्का दिया था. सिक्के पर श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान की छवि है.
ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले UP के इस शहर में धारा 144, हर तरफ मची खलबली
राम ने बताया कि 14 साल की उम्र में उन्हें नाना ने सिक्का सौंप दिया था. इसे पाने के बाद हृदय परिवर्तन हुआ. गुल्लक के बजाय को मंदिर में रखकर सिक्के की पूजा शुरू की. तब से अब तक वह सिक्का घर के मंदिर में ही रखा है. वह प्रतिदिन उसको पूजा करते हैं. शहर से बाहर जाने पर उसे साथ ले जाते हैं. राम गुप्ता के मुताबिक सिक्के पर उस दौरान की भाषा में साल 1740 अंकित है. सिक्का चांदी और गिलट धातु के मिश्रण से बना है.
.
Tags: Bareilly news, Ram Mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 18:34 IST