हाइलाइट्स
चूरू शहर कोतवाली इलाके में हुई वारदात
पीड़िता ने मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
आरोपी पीड़िता के मकान के पास ज्वेलरी के शो रूम में करता है काम
चूरू. चूरू शहर के कोतवाली इलाके में रेप की दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 28 वर्षीय महिला से एक व्यक्ति ने ट्रेन में रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में शनिवार को मुख्य आरोपी सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पीड़िता ने आरोपी पर बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है.
महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी साल 2014 में झुंझुनूं जिले के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद वह चूरू के कोतवाली इलाके में किराए के मकान में रहती है. उसके मकान के पास ही एक ज्वेलरी शो रूम में है. उसमें नरेंद्र नाम का शख्स काम करता है. नरेंद्र उस पर मोबाइल पर बात करने का दवाब बनाता था.
चूरू से दिल्ली की ट्रेन में बिठाया और दुष्कर्म किया
बीते 3 अगस्त को जब वह अपने पीहर गई हुई थी तो नरेंद्र ने कॉल कर कहा कि तेरा भाई उसके कब्जे में हैं. अगर वह गहने लेकर घर से बाहर नहीं आई तो वह उसके भाई को जान से मार देगा. जब वह गहने लेकर बाहर गई तो नरेंद्र ने चाकू की नोक पर उसे बाइक पर बिठाया और उसे चूरू ले आया. वह उसे चूरू रेलवे स्टेशन ले गया. वहां उसे दिल्ली की ट्रेन में बिठा लिया. ट्रेन जब चूरू से रवाना हुई तो वह शौचालय में गई. वहां नरेंद्र उसके पीछे पीछे आ गया और उसने चलती ट्रेन में उसके साथ रेप किया.
जयपुर और अजमेर ले जाकर बंधक बनाया और रेप किया
बाद में आरोपी उसे डरा धमकाकर अजमेर और जयपुर भी ले गया. वहां भी उसने होटल में उसके साथ रेप किया. आरोपी दिन में उसे होटल के कमरे में उसे बंद रखता और रात को रेप करता. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने डरा धमकाकर दस्तावेजों पर भी उससे दस्तखत करवाये. उसके बाद वह उसे चूरू ले आया और भाई को जान से मारने की धमकी देकर रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में मनोज, सुनील, रमेश और सुभाष ने उसका सहयोग किया.
आरोपी ने जगह-जगह कई बार रेप किया
9 नवंबर तक आरोपी नरेंद्र ने चूरू में उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में वह किसी तरह से आरोपी के चंगुल से निकली. पीड़िता ने आरोप लगाया कि नरेंद्र ने छलपूर्वक उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर चाकू की नोक पर जगह जगह कई बार उससे रेप किया और गहने भी हड़प लिए. बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 366, 376 (2)(N), 382 और 506 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 13:15 IST