मोहन प्रकाश/सुपौल. कहावत पुरानी है, पर है पूरे देश में फेमस. चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात. लेकिन बुधवार को बिहार के तमाम स्कूली शिक्षकों के लिए चांदनी चार दिन की नहीं, बल्कि महज कुछ ही घंटों की ही थी. दरअसल, बिहार का शिक्षा विभाग इनदिनों हर दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहता है. बुधवार को एक फर्जी लेटर को लेकर रहा. दोपहर से जब यह लेटर वायरल होने लगा, तो शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे सब भी इस लेटर को एक-दूसरे को शेयर करने लगे.इस बीच जैसे ही इस लेटर की जानकारी शिक्षा विभाग को हुई, खंडन करते हुए इसे फर्जी बता दिया गया.
फिर कुछ ही घंटों के बाद शिक्षक मायूस हो गए. लगे फर्जी लेटर वायरल करने वालों को कोसने. मालूम हो कि अभी बिहार में सभी तरह के शिक्षकों की कुल संख्या 6 लाख से अधिक है.
यह था फर्जी लेटर का मजमून
फर्जी लेटर में कहा गया था कि पुराने टाइमिंग को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:45 बजे सुबह से शुरू होकर दोपहर 4:15 बजे तक समाप्त होगी. अन्य कार्यों सहित पठन-पाठन का कार्य 9:45 बजे सुबह से 4:15 बजे दोपहर तक किया जाएगा. इसके अनुसार, सुबह 10 से 10:30 बजे तक चेतना सत्र, 10:30 से 11:20 बजे तक पहली घंटी (हाजिरी सहित) होगी. फिर, 11:20 से दोपहर 12 बजे तक दूसरी घंटी, 12 से 12:40 बजे तक तीसरी घंटी, 12:40 से 1:20 बजे तक चौथी घंटी और 1:20 बजे से 2 बजे तक पाचवीं घंटी होगी. इसके बाद लंच होगा. शनिवार को 2 बजे ही छुट्टी हो जाएगी.
अन्य दिन दोपहर 2 से 2:40 बजे तक छठी घंटी, 2:40 से 3:20 बजे तक सातवीं घंटी, 3:20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी की पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी जाएगी. जबकि, 4:15 बजे तक पाठ टीका लेखन और अन्य कार्यों होगा. फिर स्कूल बंद हो जाएगी.
फिर सज रहा है उदयपुर, इस खूबसूरत एक्ट्रेस की उठने वाली है डोली, 2 धर्मों का होगा मिलन
अब जानें क्या कहना है सुपौल के शिक्षा विभाग का
सुपौल जिले के शिक्षा विभाग के डीपीओ राहुल चंद चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार का अधिसूचना संख्या 554, पूर्णतः फर्जी है. यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से जारी नहीं किया था. विभागीय पत्र मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर भी पत्र जारी कर जिले के स्कूलों के शिक्षकों को आगाह करते हुए फर्जी पत्र पर ध्यान नहीं देते हुए निर्धारित समय पर स्कूल आने, पठन-पाठन कार्य करने और निर्धारित समय पर स्कूल छोड़ने को कहा गया है.
.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, Local18, Supaul News
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 13:21 IST