28 की उम्र में बिहार का ये युवा 55 बार कर चुका है रक्तदान, नोट कर लें नंबर

दिलीप चौबे/कैमूर:- बिहार में रक्तवीरों की कोई कमी नहीं है, जो रक्तदान कर अनगिनत लोगों की जान बचा चुके हैं. आज कहानी एक ऐसे ही रक्तवीर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महज 28 साल की उम्र में अब तक 55 बार रक्तदान कर चुके हैं. कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखंड स्थित महेंद्रवार गांव के रहने रोहित कुमार के पिता किसान हैं. रोहित तीन भाई हैं और उनकी पढ़ाई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से हुई है. पहली बार रोहित ने डॉक्टर से जूठ बोलकर रक्तदान किया था. जब पहली बार ब्लड डोनेट किया, तो उन्हें बेहद सुकून मिला था. उसके बाद से वो लगातार ब्लड डोनेट करते आ रहे हैं.

2014 से करते आ रहे हैं रक्तदान
रोहित ने बताया कि 2014 से वो ब्लड डोनेट करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट तब से करने लगा, जब पिता को लीवर से संबंधित परेशानी हो गई थी. प्रतिदिन एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती थी. उसी समय से ब्लड डोनेट करने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह लगातार जारी है. रोहित ने बताया कि ब्लड डोनेट करने की उम्र 18 साल होती है. लेकिन पहली बार जब मैंने ब्लड डोनेट किया था, तो उस समय मेरी उम्र साढ़े सत्रह साल के आस-पास थी. लेकिन डॉक्टर को झूठ बोलकर ब्लड डोनेट किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त वो 11वीं पढ़ाई कर रहे थे.

अब तक 55 बार कर चुके हैं रक्तदान
रोहित ने बताया कि कोई भी कॉल करता है और ब्लड की जरूरत के बारे में बताता है, तो उनके बताए पते पर पहुंचकर मैं ब्लड डोनेट कर देता हूं. एक बार ब्लड डोनेट करने के 90 दिन बाद ही दूसरी बार रक्तदान कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में अन्य युवाओं को रोहित प्रोत्साहित करते हैं. रोहित ने बताया कि अब तक वो 55 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं और 3 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर वो 56वीं बार ब्लड डोनेट करेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बोलते थे कि ब्लड डोनेट करने से शरीर कमजोर हो जायेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और इससे आत्मसम्मान बढ़ता है. ब्लड डोनेट करने के बाद अच्छी फीलिंग आती है. उन्होंने बताया कि अब तक वो 34 लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं. ब्लड डोनेट करने से सुकून मिलता है और वो इस काम को करते रहेंगे. अगर आपको भी ब्लड की जरूरत है तो 8582017036 पर रोहित से संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Blood Donation, Kaimur, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *