मो. इकराम/धनबाद. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा़ के मद्देनजर 28 अक्टूबर को धनबाद-गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी की है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी सं. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे गया एवं 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी.इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे.
हटिया से भी खुलेगी स्पेशल ट्रेन
इसी तरह कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857/08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29 अक्टूबर को 00.05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रूकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी.इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे.
पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन
वहीं, पटना से नई दिल्ली के एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03205/03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जायेगी.गाड़ी सं. 03205 पटना-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नई दिल्ली-पटना स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 16 कोच होंगे.
.
Tags: Dhanbad news, Indian railway, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 12:39 IST