27 साल बाद पटना में क्रिकेट का बड़ा मुकाबला, मुंबई टीम को टक्कर देगी बिहार

सच्चिदानन्द/पटना. करीब दो दशक के बाद एक बार फिर से राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चौके-छक्के की बरसात होने वाली है. इससे अंधकार में डूबा बिहार क्रिकेट का भविष्य फिर रौशन होगा. बेहतर क्रिकेट की तलाश में युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर नहीं होंगे. यह संभव तब हुआ जब बिहार को रणजी के एलीट ग्रुप में जगह मिली और इंटरनेशनल खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की मुंबई टीम बिहार में खेलने के लिए पहुंची.

फिलहाल पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुम्बई और बिहार के बीच रणजी का मुकाबला खेला जाएगा. इस स्टेडियम में साल 1996 में वर्ल्ड कप मुकाबला हो चुका है. करीब 27 साल बाद अब यहां फिर से इंटरनेशनल खिलाड़ी पहुंच रहे हैं. इस मुकाबले के लिए चुनी गई बिहार टीम में पटना जिले का दबदबा है. 15 सदस्यीय बिहार टीम में सात खिलाड़ी पटना जिले के रहने वाले हैं. इसके अलावा गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा, मोतीहारी के भी खिलाड़ी शामिल हैं.

पटना के हैं इतने खिलाड़ी
पटना के रहने वाले 30 वर्षीय बाबुल पवन कुमार विशुद्ध बल्लेबाज हैं. फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी 20 में 93 मेच खेलकर 3725 रन बना चुके हैं. इस दौरान 8 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाया है. एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

21 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज बलजीत सिंह बिहारी पटना के रहने वाले हैं. फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी 20 में कुल 6 मैच ही खेले हैं और 109 रन ही बना सके हैं. इनकी झोली में एक अर्द्धशतक है.

26 वर्षीय लेगब्रेक बॉलर हिमांशु सिंह पटना के ही रहने वाले हैं और बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं. हालांकि अब तक लिस्ट ए के दो ही मेच खेले हैं.

पटना के ही रहने वाले 28 वर्षीय नवाज आफताब खान मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी 20 मिलाकर कुल 11 मैच खेले हैं और 19 विकेट झटके हैं. बिहार टीम को इनके बड़ी उम्मीदें हैं.

18 वर्षीय युवा शरमन निगरोध पटना के रहने वाले हैं और ये खब्बू बल्लेबाज हैं. साथ हीं पार्ट टाइम स्लो लेफ्ट आर्म आर्थोडोक्स स्पिनर हैं. अब तक लिस्ट ए और टी 20 में 4 मैच खेले हैं और 86 रन बनाए हैं.

पटना के रहने वाले 27 वर्षीय ऋषभ राजेश राज दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अब तक फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में 11 मैच खेलकर 232 रन बनाए हैं. इनका सर्वाधिक स्कोर 65 है.

पटना के ही रहने वाले 21 वर्षीय विभुति राज अब तक लिस्ट ए और टी20 में 7 मैच खेल चुके हैं और 46 रन बनाए हैं. ये दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.

इसके अलावा गया से आशुतोष अमन, मोतीहारी से साकिबुल गनी, नालंदा से वीर प्रताप सिंह, औरंगाबाद से बिपिन कुमार, मुजफ्फरपुर से रवि शंकर, गोपालगंज से सचिन कुमार सिंह, समस्तीपुर से वैभव सूर्यवंशी और सीतामढ़ी से विपुल कृष्णा टीम में शामिल हैं.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, Ranji Trophy, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *