27 करोड़ की दवा लोगों को मिली सिर्फ 9 करोड़ में, इस स्मार्ट सिटी की जनता उठा

सौरभ तिवारी/ बिलासपुर. श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत शहर में संचालित चार मेडिकल स्टोर्स से महज पौने दो साल में रिकार्ड तोड़ जेनेरिक दवाओं की बिक्री हुई है. ऐसे में जेनेरिक दवा बेचने के मामले में बिलासपुर छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर रहा है. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिलेवासियों को 27 करोड़ दो लाख 60 हजार की एमआरपी की दवाइयां सिर्फ साढ़े नौ करोड़ में मिल गईं हैं.

दवाइयों में जिले वासियों को 65 प्रतिशत की भारी छूट दी गई है. इसी वजह से 27 करोड़ दो लाख 60 हजार की एमआरपी की दवाइयां लोगों को सिर्फ नौ करोड़ 49 लाख 40 हजार रुपये में मिली है. अब तक आधे से भी कम कीमत में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की खरीदी से नागरिकों को 17 करोड़ 53 लाख 20 हजार रुपये की बड़ी बचत हुई है. मुख्यमंत्री की यह महत्वपूर्ण योजना पूरी तरह से पटरी पर उतर चुकी है. इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है.

सस्ती दवा के लिए खोला गया मेडिकल स्टोर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए बीमार एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए ही 20 अक्टूबर 2021 को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया. योजना के तहत शहर अंतर्गत सीएमएचओ कार्यालय के सामने नूतन चौक सरकंडा, सिम्स, जिला अस्पताल और मुंगेली नाका में चार मेडिकल स्टोर खोला गया.

अब तक 5.96 लाख नागरिक हो चुके हैं लाभान्वित पौने दो साल के भीतर इन चारों दुकान में जिले के पांच लाख 96 हजार 51 नागरिकों ने दवाइयों की खरीदी की है. यह अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा साबित हो रहा है. सबसे ज्यादा भीड़ सिम्स स्थित मेडिकल स्टोर में रहती है, जहां सुबह से ही मेडिकल स्टोर में भीड़ उमड़ने लगती है और यह सिलसिला देर शाम तक चलता है.

पांचवे मेडिकल स्टोर की भी मिली सौगात
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन नगर निगम कर रही है. इसको मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए शहरी क्षेत्र में पांचवा मेडिकल स्टोर तिफरा क्षेत्र में खोला गया है. जहां पर भी दवाओं की बिक्री जोरों से हो रही है. वही अब दवाओं की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. वर्तमान में 251 प्रकार की दवा मिल रही है, आने वाले दिनों में 300 से ज्यादा प्रकार की दवाएं इन मेडिकल स्टोर में उपलब्ध रहेगा.

Tags: Bilaspur news, Local18, छत्तीसगढ़

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *