26 नवंबर को प्रयागराज में ब्राह्मण महाकुंभ, विशेष लक्ष्य साधने परेड ग्राउंड में जुटेंगे लाखों,18 राज्यों के लोग होंगे शामिल

हाइलाइट्स

प्रयागराज में 26 नवंबर को ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन.
परेड मैदान में 18 राज्यों से लाखों ब्राह्मण करेंगे शिरकत.
ब्राह्मण महाकुंभ का उद्देश्य ब्राह्मणों में एकता स्थापित करना.

प्रयागराज. संगम की धरती पर 26 नवंबर को ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. परेड मैदान में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में देशभर के 18 राज्यों से लाखों ब्राह्मण शिरकत करेंगे. ब्राह्मण महाकुंभ का उद्देश्य ब्राह्मणों को जोड़ना और उनके बीच एकता स्थापित करना है. राष्ट्रीय परशुराम सेना की ओर से आयोजित किए जा रहे ब्राह्मण महाकुंभ में ब्राह्मणों से जुड़ी समस्याओं पर जहां मंथन होगा. वहीं, ब्राह्मणों के उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए भी चर्चा की जाएगी.

राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी ने कहा है कि ब्राह्मण महाकुंभ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें यूपी के सभी जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि ब्राह्मण समाज के लगभग एक लाख लोगों का जमावड़ा होगा. ब्राह्मण महाकुंभ के मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश मिश्रा बाल्टी बाबा करेंगे.

बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, हरि चैतन्य ब्रह्मचारी और बाजीराव पेशवा के प्रपौत्र प्रभाकर राव पेशवा भी आ रहे हैं. इसके अतिरिक्त अंतिम राष्ट्रीय कवि अमित शर्मा के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले ब्राह्मण बंधु भी आ रहे हैं, जो अपना मार्गदर्शन देंगे. ब्राह्मण महाकुंभ में कुछ प्रवासी भी शिरकत करेंगे.

राष्ट्रीय परशुराम सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी ने कहा है कि संगम की धरती से ब्राह्मणों की एकता और अखंडता का जो संदेश दिया जाएगा वह पूरी दुनिया में फैलेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ब्राह्मणों की जो उपेक्षा हो रही है उसके खिलाफ भी रणनीति तैयार की जाएगी.

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ एल एस ओझा ने कहा है कि जिस धरती पर कुंभ और महाकुंभ मुझे से आयोजन होता है. उस धरती पर ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है जो कि एक शुभ संकेत है. उन्होंने कहा है कि परेड में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ से निश्चित तौर पर एक अच्छा संदेश पूरे ब्राह्मण समाज में जाएगा. ब्राह्मण महाकुंभ में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 100 व्यक्तियों को ब्राह्मण रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा. ब्राह्मण महाकुंभ के समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.

Tags: Allahabad news, Prayagraj News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *