25,000 नौकरियां देगी ओला इलेक्ट्रिक: CEO भाविश अग्रवाल ने कहा- 2,000 एकड़ की मेगा फैक्ट्री EV की ग्लोबल सेंटर बनेगी

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भाविश अग्रवाल (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

भाविश अग्रवाल (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में अंडर कंस्ट्रक्शन ओला इलेक्ट्रिक का नई EV मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट फुल स्केल पर चलने के बाद करीब 25,000 लोगों को नौकरी देगी। इस बात की जानकारी कंपनी के को-फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने आज (7 जनवरी) तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में दी।

भाविश ने कहा, ‘2000 एकड़ में फैली इस EV हब में मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी के अलावा वेंडर और सप्लायर नेटवर्क भी होगा। हम साथ मिलकर तमिलनाडु और भारत को EV का ग्लोबल इपिसेंटर बनाएंगे।’

फरवरी से शुरू हो जाएगा प्रोडक्शन
उन्होंने कहा, ‘हम तमिलनाडु में केवल आठ महीनों में भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने में कामयाब रहें हैं। यहां अगले महीने से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत भी हम रिकॉर्ड टाइम में कर रहे हैं। यह केवल भारत और तमिलनाडु में ही पॉसिबल है।’

हर साल 1 करोड़ टू-व्हीलर बनाएगी गीगाफैक्ट्री
भाविश ने कहा कि यह भारत की पहली गीगाफैक्ट्री होगी। जब यह फुल स्केल पर चलने लगेगी तो उम्मीद है, हर साल यहां लगभग 1 करोड़ टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चर किए जाएंगे। पिछले साल जनवरी में ओला इलेक्ट्रिक ने राज्य में ₹7,000 करोड़ इन्वेस्ट करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ MOU साइन किया था।

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में बोलते ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल।

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में बोलते ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल।

जून 2023 में ओला ने फैक्ट्री के कंट्रक्शन का ऐलान किया था
पिछले साल जून में ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु में इस मेगा फैक्ट्री के कंस्ट्रक्शन का ऐलान किया था। इसमें EV बनाने के लिए ओला फ्यूचर फैक्ट्री और दूसरे सप्लायर्स के साथ मिलकर गीगाफैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है।

तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (GIM) की ओपनिंग आज चेन्नई ट्रेड सेंटर में हुई है। इवेंट के इस सेशन में 9 पार्टनर देशों के साथ 30 से ज्यादा देश पार्टिसिपेट कर रहे हैं। GIM दो दिनों की होगी।

ओला इलेक्ट्रिक की मार्केट में 32% हिस्सेदारी
ओला इलेक्ट्रिक इस समय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कैटेगरी में मार्केट लीडर के तौर पर उभरी है, कंपनी की नवंबर तक मार्केट हिस्सेदारी लगभग 32% थी। वाहन के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने लगभग 30,000 यूनिट्स वाहन की बिक्री की।

यह खबर भी पढ़ें…

ओला इलेक्ट्रिक PLI स्कीम की मंजूरी पाने वाली पहली कंपनी: इसमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए सब्सिडी देती है सरकार; हीरो, टीवीएस और बजाज पाइपलाइन में

ओला इलेक्ट्रिक सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) की मंजूरी हासिल करने वाली पहली भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) ने 4 महीने से भी कम समय में ओला इलेक्ट्रिक को PLI की मंजूरी दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें…

ओला ने भारत का पहला AI-मॉडल ‘कृत्रिम’ लॉन्च किया: ये 22 भारतीय भाषाएं समझ सकता है; चैट जीपीटी, गूगल बार्ड को देगा टक्कर

ओला कैब और इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने आज यानी 15 दिसंबर को भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ‘कृत्रिम’ लॉन्च किया। ये मॉडल OpenAI के चैटबोट चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड को टक्कर देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *