विनय अग्निहोत्री/भोपाल. राजधानी भोपाल में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. अगर आप इस सर्दियों में अपने लिए मेंस जैकेट खरीदना चाहते हैं तो अभी सही समय है. भोपाल के न्यू मार्केट, बैरागढ़, जहांगीराबाद में आपको यहां खूबसूरत और ब्रांडेड जैकेट्स के शानदार कलेक्शन मिल जाएंगे.
सबसे सस्ते जैकेट, हुडी, स्वेटर, मात्र ₹100 से शुरू ₹3000 तक आपको यहां पर मिल जाते हैं. इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां सामान बेहद ही सस्ता मिलता है. इतना सस्ता की आप सोच भी नहीं सकते. जैकेट यहां आपको केवल 250 रुपये में मिल जाएगी.
100 रुपये में लीजिए स्वेटर
पुरुषों के लिए बड़े ब्रांड के नए गर्म कपड़ों की वैरायटी जैसे स्वेटर, स्वेटशर्ट, हुडी और जैकेट यहां मिल जाएंगे. इसकी शुरुआती कीमत 300 से लेकर 3000 रुपये तक है. वहीं, महिलाओं के लिए लेटेस्ट फैशन वाले लेदर जैकेट, डिजाइनर स्वेटर, गर्ल्स टॉप, जयपुरी कुर्ती, लोअर, गर्ल्स सॉफ्टी, प्लाजो नाइट्स,और हुडी 100 से लेकर 1500 रुपये तक में यहां मिल रहे हैं.
भोपाल की सबसे सस्ती कपड़ों की मार्केट
बता दें कि भोपाल की न्यू मार्केट में कोई सामान महंगा नहीं मिलता है, क्योंकि यह होलसेल मार्केट है. साथ ही यहां ऐसे भी बाजार हैं, जहां कुछ सामान स्पेशल मिलता है. अगर आपको सस्ते में लेदर की अच्छी शॉपिंग करनी है तो भोपाल की इन न्यू मार्केट, बैरागढ़ को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 07:01 IST