25 हजार शिक्षक, 17 लाख कॉपियां, हर गलती पर कटेंगे 100 रुपये

नई दिल्ली (MP Board Exam 2024). एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी, 2024 से और 12वीं की 06 फरवरी, 2024 से शुरू हुई थी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म होने से पहले ही आंसर कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 22 फरवरी, 2024 से शुरू कर दी है (MP Board 10 12 Exam 2024). इससे स्पष्ट होता है कि इस साल एमपी बोर्ड रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

एमपी बोर्ड इवैल्युएशन प्रोसेस के लिए हजारों शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. हर साल की तरह इस साल भी इवैल्युएशन करने वाले शिक्षकों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं. अगर आप भी एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 दे रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है (MP Board Result 2024). एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट और रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

MP Board Exam 2024: लाखों कॉपी चेक करेंगे एमपी बोर्ड के शिक्षक
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियां चेक करने के लिए 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है (MP Board 10 12 Evaluation Process 2024). इन शिक्षकों को एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स की करीब 17 लाख कॉपियां चेक करनी हैं. एमपी बोर्ड इवैल्युएशन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को और 12वीं की 05 मार्च, 2024 को खत्म होगी.

MP Board Exam 2024: शिक्षकों को प्रति कॉपी कितने रुपये मिलेंगे?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एमपी बोर्ड क्लास 10, 12 कॉपी चेकिंग ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों को प्रति कॉपी के हिसाब से रुपये दिए जाएंगे. जो शिक्षक एमपी बोर्ड 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे, उन्हें हर कॉपी के लिए 15 रुपये देने का निर्देश है. वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को हर आंसर शीट चेक करने के लिए 16 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

MP Board Exam 2024: नियमों को लेकर सख्त है एमपी बोर्ड
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए MPBSE ने शिक्षकों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं. एमपी बोर्ड आंसरशीट इवैल्युएशन गाइडलाइन के तहत, कॉपी चेकिंग में कोई भी गलती होने पर शिक्षकों को सजा दी जाएगी. अगर उन्होंने मूल्यांकन में गलती की, नंबर कम या ज्यादा दिए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. जितने भी नंबर कम या ज्यादा होंगे, उनके लिए हर एक नंबर पर मूल्यांकन फीस में से 100 रुपये काट लिए जाएंगे.

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
एमपी बोर्ड परीक्षा के खत्म होने से पहले ही मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के पीछे एक बड़ी वजह है. इस साल एमपी बोर्ड रिजल्ट जल्दी जारी करने की योजना है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 को अप्रैल में ही जारी कर दिया जाएगा (MP Board 10, 12 Result 2024). एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में 33% मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम अंक होने की स्थिति में स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने का एक अवसर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
सैनिक स्कूल आंसर की जारी, सिर्फ 5 स्टेप्स में करें डाउनलोड, कब आएगा रिजल्ट?

यूपी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं? कोई भी परेशानी होने पर सिर्फ यहां करें शिकायत

Tags: Board exams, Mp board results, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *