25 हजार तक इनाम जीतने का है सुनहरा अवसर, जानिए कैसे ले सकते हैं हिस्सा और क्या है इसकी प्रक्रिया 

गुलशन कश्यप/जमुई. अगर आप खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार जीतना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के द्वारा अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है. जिसमें सफल प्रतिभागियों को 15 से 25 हजार रूपये तक पुरस्कार भी दिया जाना है. दरअसल, जमुई में इसी महीने राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन होना है. यह आयोजन जमुई जिला के झाझा स्थित नागी पक्षी आश्रयणी में किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन तथा खेल विभाग के द्वारा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई तरह के खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाना है. इसमें सफल प्रतिभागियों को 15 से लेकर 25 हजार तक का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

दरअसल, जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के द्वारा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिला के श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम तथा नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी में कराया जाएगा. इसे लेकर 9 से 11 फरवरी तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. जबकि 12 से 14 फरवरी तक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.13 फरवरी को मैराथन का आयोजन कराया जाएगा जो कटौना बाईपास से शुरू होकर गिद्धौर में जाकर समाप्त होगा. 14 फरवरी को ही टग ऑफ वार का भी आयोजन श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होगा. वहीं 18 फरवरी को कबड्डी एवं 19 फरवरी को खो-खो का आयोजन होना है. दोनों आयोजन नागी-नकटी आश्रयणी परिसर में होगा.

जानिए कैसे ले सकते हैं इसमें हिस्सा
इन सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग जमुई मुख्यालय स्थित जिला खेल कार्यालय तथा श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में निबंधन करा सकते हैं. वहीं मैराथन दौड़ का फॉर्म खेल कार्यालय से भी प्राप्त कर भर सकते हैं या जिला के वेबसाइट से भी डाउनलोड करे इसमें हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप भी खेल प्रेमी हीं और इन सभी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो देर ना करें और जल्द हीं खेल कार्यालय पहुंचकर निबंधन कराने के बाद इसमें शामिल हो सकते हैं और बड़ा इनाम जीत सकते हैं.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *