25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार: ग्राहक-सेवा केंद्रों पर लूट में है आरोपी, साथी मौके से फरार

देवरियाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

देवरिया में दो बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर लूट के आरोपी से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरा देखकर 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई। जबाब में पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर गया। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग गया। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त कामेश्वर यादव ऊर्फ मन्नू निवासी पन्नहा के रूप में हुई। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

पूरा मामला जिले के रूद्रपुर बाजार में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर असलहे के बल पर 12 अगस्त को 40 हजार की लूट हो गई। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस के इकबाल पर सवाल उठने लगे थे। पीड़ित तीर्थराज तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अभी पुलिस लुटेरों की तलाश कर ही रही थी कि बदमाशों ने 14 अगस्त को गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कटाई चौराहे पर एक और ग्राहक सेवा केन्द्र से 25 हजार रूपये लूटा था। यहां पर लगे CCTV कैमरे की मदद से पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस करना शुरु कर दिया।

एसओजी की सूचना पर हुई मुठभेड़

सोमवार की शाम को एसओजी को सूचना मिली की 25 हजार रूपये का इनामी कामेश्वर यादव उर्फ मन्नू गौरी बाजार क्षेत्र में देखा गया है। इन्होंने कोआर्डिनेशन के लिए गौरी बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजू सिंह और रूद्रपुर कोतवाल नवीन सिंह को सूचना दी। एसओजी और दो थानों की पुलिस बदमाश को ट्रैक करने लगी। तभी बदमाश गौरी बाजार कालावन गांव के सामने से निकल रहा था। पुलिस ने जब उसने रोकने को कहा तब उसने घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मोटर साईकिल से लुढ़क गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, एसपी संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज की इमरजेंसी पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पुरानी क्राइम हिस्ट्री रही है। इसके खिलाफ़ 17 मुकदमे दर्ज हैं। जबाबी फायरिंग में एसओजी और थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पैर में गोली लगी है। इसके पास से असलहा बरामद हुआ है। टीम को 25 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *