25 करोड़ की लागत से श्रीनगर में हो रहा है CCB का निर्माण, गढ़वाल क्षेत्र के हजारों मरीजों को मिलेगा लाभ

कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल.बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में 25 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. इसका लाभ चमोली, टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग जिले के हजारों मरीजों को मिलेगा. हालांकि बेस अस्पताल में आईसीयू मौजूद हैं, लेकिन क्रिटीकल केयर ब्लॉक बनने के बाद बेस अस्पताल (Base Hospital Srinagar Garhwal) में एक साथ 50 से अधिक मरीजों का आकस्मिक स्थिति में उपचार संभव हो पायेगा. यह गढ़वाल क्षेत्र का पहला सीसीबी (क्रिटीकल केयर ब्लॉक) बनने जा रहा है.

प्रदेश के शिक्षा चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए बनने जा रहे भवन का भूमि पूजन किया इस दौरान उन्होनें मेडिकल कॉलेज के लिए भी कई सौगात दी साथ ही मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को न्यूज लेटर के माध्यम से लोगों व मरीजों तक जानकारी पहुॅचाने के निर्देश भी मेडिकल प्रशासन को दिये. जिससे कि मरीज यहां सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से लेकर मुफ्त इलाज के बारे में भी जानकारी हासिल की.

सीसीबी गढ़वाल क्षेत्र के लिए होगा वरदान साबित

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत ने बताया कि रूद्रप्रयाग, चमोली आपदाग्रस्त क्षेत्र है. यहां आये दिन आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ऐसे में क्रिटिकल केयर ब्लॉक गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जनपदों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. यहां गंभीर से गंभीर रूप से चोटिल हुए या बीमार व्यक्ति का उपचार किया जायेगा. डॉ सीएमस रावत ने बताया कि ब्लॉक में आर्थोपेडिक्स, एनेस्थेटिक, रेस्पिरेटरी सिस्टम समेत अन्य स्पेशलिस्ट रहेंगे. जिससे कि पेसेंट को बेस्ट केयर मिलने के साथ बेहतर उपचार मिलेगा.

50 बेड का होगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि बेस अस्पताल में बनने जा रहा क्रिटिकलकेयर ब्लॉक 50 बेडेड होगा. यहां इमरजेंसी के दौरान एक साथ 50 मरीजों को उपचार दिया जा सकता है. कहा कि 25 करोड़ की लागत से इस ब्लॉक का निर्माण किया जाना है. सूबे के स्वास्थय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में क्रिटीकल केयर ब्लॉक का निर्माण करवाना उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था. इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रियों को भी मिलेगा. यह अपने आप में एक हाईटेक अस्पताल होने वाला है. जहां गंभीर से गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही स्वास्थय मंत्री ने श्रीनगर गढ़वाल में नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा की. कहा कि श्रीनगर के विकास के लिए जो कुछ भी संभव है वह कार्य किया जा रहा है.

Tags: Hindi news, Local18, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *