मोहन ढाकले/बुरहानपुर.अध्यात्म को लेकर हर कोई आगे रहता है. अध्यात्म की बात आए तो समाजसेवियों द्वारा इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से भी सामने आया है. जहां पर एक समाज सेवी ने 24 लाख रुपए की लागत से अध्यात्म केंद्र बनाने का निर्णय लिया. इसके पीछे का कारण कुछ ऐसा है कि उनके पिता भी समाज सेवा करते रहते थे उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने अपने पिता की स्मृति में 24 लाख रुपए से एक आध्यात्मिक केंद्र का निर्माण शुरू करवा दिया है. उनके द्वारा जमीन के साथ निर्माण में लगने वाली सामग्री का भी पूरा खर्च उठाया है.
जब लोकल 18 की टीम ने समाज सेवी संदेश माहेश्वरी से बात की तो उन्होंने कहां की समाज सेवा के लिए जब भी मुझे कुछ अवसर प्राप्त होता है. मैं अक्सर आगे रहता हूं. मेरे द्वारा ब्रह्माकुमारी आश्रम शाहपुर के लिए 500 स्क्वायर फीट जमीन के साथ उसके निर्माण में लगने वाली सभी सामग्री का खर्च उठाया है. करीब 24 लाख रुपए की लागत से यह आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है. इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. पिता श्री भी समाज सेवा करते थे. उनसे ही प्रेरणा मिली आज में भी समाज के लिए कार्य कर रहा हूं. इस अध्यात्म केंद्र का निर्माण होने के बाद यहां पर शाहपुर सहित आसपास के करीब 20 गांव के लोग यहां पर ज्ञान की गंगा बहाएंगे.
आश्रम संचालक ने माना आभार
आश्रम संचालक अरुणा दीदी से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि समाज सेवी संदेश माहेश्वरी की ओर से एक अध्यात्म केंद्र बनाकर ब्रह्माकुमारी आश्रम को दिया जा रहा है. अब बुरहानपुर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी ज्ञान की गंगा बहेंगी. इस केंद्र में क्लासे संचालित कर युवा पीढ़ी को अध्यात्म से जोड़ा जाएगा. उनके इस कार्य की अब जिले में चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 16:10 IST