मेरठ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पति के पीछे पत्नी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती सुंदरी
मेरठ में 24 बीघा जमीन ने बाप, बेटे को जानी दुश्मन बना दिया। जो बेटा अपने साथ छोटे भाई के परिवार का पूरा खर्च उठा रहा था। पिता और छोटा भाई उसी का दुश्मन बन गया। महज थोड़ी सी जमीन के चक्कर में आपसी विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने परिवार के सामने खुद को गोली मार ली। पति को मरता देख पत्नी ने भी जहर पी लिया। मेरठ, हस्तिनापुर के अकबरपुर सादात गांव में शुक्रवार को पति, पत्नी सुसाइड कांड के पीछे बड़ा कारण जमीन का विवाद निकला। जिसके चलते बेटा-बहू को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी अभी अस्पताल में जीवन, मौत के बीच लड़ रही है। आखिर क्यों बेटा, बहू ने इतना बड़ा कदम उठाया आइए पढ़ते हैं..
मंझले भाई की मौत से शुरू हुआ विवाद
मृतक के कजिन भाई अशोक ने दी जानकारी
दरअसल परिवार में 3 भाइयों की जमीन को लेकर ये झगड़ा शुरू हुआ। रिषिपाल के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा विपिन, मंझला और तीसरा अरविंद। विपिन पत्नी सुंदरी के साथ है लेकिन उसके कोई संतान नहीं हुई। बाद में विपिन ने अपनी साली से मंझले भाई की शादी करा दी। मँझले भाई के 2 बेटियां एक बेटा हुआ। लेकिन 6 साल पहले मंझले भाई की बीमारी से मौत हो गई। तो उसकी पत्नी बच्चों की सारी जिम्मेदारी विपिन ने अपने ऊपर ले ली। वही उसकी देखभाल करता है। छोटा भाई अरविंद फौज में है। बाहर पोस्टिंग रहती है। मंझले भाई की मौत के बाद ही घर में जमीन विवाद शुरू हुआ।
बड़ा भाई पिता के फैसले से था नाखुश
मृतक विपिन का फाइल फोटो
रिषिपाल के पास 40 बीघा जमीन है। जो तीनों बेटों में बराबर बंटनी थी। लेकिन मंझले भाई की मौत होने से उसके हिस्से की जमीन पर विवाद हो गया। बड़ा भाई विपिन जो मंझले भाई के परिवार की सारी जिम्मेदारी उठाए है वो इस जमीन को मंझले भाई के बच्चों, पत्नी को दिलाना चाहता है। ताकि उनका जीवन चलता रहे। जबकि पिता और छोटा भाई ये जमीन अपने नाम कराना चाहते हैं। इसी जमीन से विवाद हुआ।
छोटे भाई को जमीन देना चाहता है पिता
फौजी भाई अरविंद चाहता है कि मंझले भाई की जमीन उसे मिले। रिशिपाल भी इस बात पर तैयार है। वो मंझले बेटे की जमीन छोटे को देना चाहता है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों भाइयों और पिता के बीच कहासुनी, झगड़ा होता था। जन्माष्टमी की रात जब अरविंद मेरठ आया तो फिर घर में जमीन का कलह हुआ। शुक्रवार सुबह रिषिपाल जबरन जमीन छोटे भाई के नाम करने लगा और बैनामा की बात करने लगा तो विपिन का माथा ठनक गया। विपिन ने तमंचे से अपने सीने पर गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने भी पी लिया जहर
पति को मरता देख पत्नी सुंदरी ने भी घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। सुंदरी की हालत भी बिगड़ गई। बहू बेटे को मरता देख बाप, बेटा दोनों मौके से फरार हो गए। पड़ोसियों और आसपड़ोस के रिश्तेदारों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वे रिषिपाल के घर की ओर भागे। देखा विपिन गोली लगा पड़ा था। बगल ही पत्नी सुंदरी पड़ी तड़प रहे थे। पड़ोसी, रिश्तेदार फौरन दोनों को अस्पताल ले गए।
मौके पर ही हुई पति की मौत
अस्पताल में डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। सुंदरी की हालत गंभीर है। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं पुलिस बाप, बेटा को तलाश रही है। दोनों गायब हैं। मृतक विपिन के कजिन भाई अशोक कुमार ने बताया कि गोली की आवाज आई थी, वहां पहुंचे तो देखा विपिन भाई पड़ा था। घर में जमीनका विवाद चल रहा है। जमीन के दो हिस्से बड़े पर एक फौजी पर आ रहा है, 40 बीघा जमीन है इसमें एक हिस्से के बंटवारे का विवाद है।
घर के दो बेटे गए कौन संभालेगा बच्चे
जहर खाने वाली सुंदरी ने बताया कि घर के दो बेटे जा चुके हैं। घर में दो बहुएं और तीन बच्चे हैं। छोटे भाई से विवाद है। हमारी जिम्मेदारी कौन लेगा। हमें कौन संभालेगा। जब छोटा भाई पहले ही बीच वाले भाई की जमीन, संपत्ति हड़पना चाहता है तो अब बड़े भाई के जाने के बाद वो हमें क्या संभालेगा। ससुर भी उसका साथ देते हैं। हम दोनों बहुओं और बच्चों का जीवन खतरे में है। इनकी वजह से मेरे पति ने सुसाइड कर लिया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि विपिन को गोली लगी है भाई, पिता से जमीन के बंटवारे में खुद को गोली मारी, उसकी पत्नी सुंदरी ने जहर खा लिया। पत्नी अस्पताल में भर्ती है पति की मौत हो चुकी है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रथम जानकारी में पता चला कि परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था।