सच्चिदानंद, पटना. रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक क्षमता में वृद्धि के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग एवं सोननगर-अंकोरहा तृतीय लाइन की कमीशनिंग संबंधी एनआई कार्य किया जाना है. सोननगर यार्ड रिमाडलिंग होने और तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने से इस लाईन पर अधिक गाड़ियों का परिचालन किया जा सकेगा. साथ ही ट्रेनों के समय पालन में भी सुधार होगा. इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव हुआ है.
इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव
-16 से 23 फरवरी तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा.
-16 से 23 फरवरी तक सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा.
-16 से 23 फरवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा.
-17 से 24 फरवरी तक भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा.
-15, 20 एवं 22 फरवरी को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा.
-16, 21 एवं 23 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा.
-17 फरवरी को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा.
-18 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाए वाली ट्रेनें
15 से 22 फरवरी तक राजगीर से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस और 16 से 23 फरवरी तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस पटना-बक्सर-डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी.
24 फरवरी तक बिहार से गुजरने वाली ये 16 पैसेंजर-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यहां चेक करें लिस्ट
22 फरवरी तक बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस और 15 से 23 फरवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-गया के रास्ते चलाई जायेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 06:30 IST