23 September 2023 Rashifal : आज 23 सितंबर 2023 शनिवार का दिन है. आज के दिन मेष राशि के लोगों की किसी खास से मुलाकात होगी तो वहीं कर्क राशि को सतर्क रहने की जरूरत हैं कोई अपना ही आज उन्हे धोखा दे सकता है. आपकी राशि के लिए आज क्या लाएं है सितारे चलिए बताते हैं
मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today)
आज रुके हुए काम को करने की योजना बनाएंगे. लेकिन काम को संपन्न करने के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलेगें. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, पढ़ाई में सफलता मिलेगी. हनुमान जी की पूजा करने से लक्ष्य जल्दी प्राप्त करेंगे.
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today)
आज का दिन खुशनुमा रहेगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम, आदर और स्नेह बढ़ेगा. लेकिन बेकार की मानसिक चिंताएं रहेंगी. भाग्य मजबूत है लेकिन परिजनों की सेहत को लेकर लापरवाही ना करें. काम को लेकर किए गये प्रयास सफल रहेगे.
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today)
आज का दिन आर्थिक मजबूती देगा. सेहत अच्छी रहेगी. घर के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. समस्याओं का समाधान होगा. बिज़नेस में अच्छा मुनाफा होगा.
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today)
आज कोई अपना ही धोखा दे सकता है. खर्च बढ़ेगा और चिंता भी बढ़ेगी. काम करने में मन नहीं लगेगा. आलस्य हावी होगा. विरोध हावी हो सकते हैं.
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today)
आज वैवाहिक सुख चरम पर होगा. कार्यक्षेत्र मं बेहतर प्रदर्शन करेंगे. भाग्य प्रबल रहेगा और रुका काम पूरा हो जाएगा.
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today)
वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. पति पत्नी एक दूसरे को समय दें. बात करते हुए सावधानी बरतें. विवादों से दूर रहें. सेहत का ध्यान रखें और माहमृत्युंजय मंत्र का जप करें.
तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today)
भविष्य की चिंता होगी. एक डर लगेगा. पारिवारिक मसलों से आसानी से निकल जाएंगे. लेकिन प्रोपर्टी से सोचा गया मुनाफा नहीं होगा, बोली पर ध्यान दें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
दिन लाभदायक रहने वाला है. नौकरी में प्रशंसा और पदोन्नति के साथ ही विरोधियों को पटखनी देंगे. सेहत अच्छी रहेगी. काम वक्त पर निपटा पाएंगे.
धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Horoscope Today)
पुराना कानूनी विवाद सुलझ सकता है. जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेगा. सफलता प्रप्ति के लिए श्रीविष्णु की आराधना और वासुदेव के नाम का जप करें.
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
आज दिन सामान्य है लेकिन मन उदास रहेगा. गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहें. किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास ना करें. लव लाइफ ठीक रहेगी.
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
लव कपल के लिए दिन बढ़िया है. भविष्य की योजना बनाएंगे. लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे. वैवाहिक सुख बढ़ेगा. लाभ के योग बनेंगे.
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today)
धार्मिक कार्यों में वक्त बीतेगा. परिवार के साथ कई व्यंजनों का स्वाद लेंगे, कोई नया काम भी शुरु कर सकते हैं. रुके काम आज पूरे होंगे.