23 फरवरी को 24 घंटे भी पड़ जाएंगे कम, एक-दो नहीं OTT पर रिलीज हो रही हैं पूरी 11 फिल्में

फिल्म या वेब सीरीज का चस्का ऐसा होता है कि एक बार देखने बैठो तो फिर अधूरी छोड़ने का मन ही नहीं करता. ऐसे में अगर आप ये चाहें कि 23 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज (OTT Releases) होने वाले सारे शो और फिल्में देख डालेंगे तो ये ध्यान रखें कि आपके लिए 24 घंटे भी कम पड़ जाएंगे. क्योंकि इस दिन एक या दो नहीं, ओटीटी आपके लिए पूरी 11 नई पेशकश लेकर आ रहा है. फिल्म जानकार क्रिस्टोफर कंगराजन ने 23 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म और शोज की पूरी लिस्ट शेयर की है. आपको बताते हैं ओटीटी आपके लिए क्या सौगात लेकर आ रहा है.

सिंगापुर सैलून

अमेजन प्राइम पर आने वाली ये एक कॉमेडी थ्रिलर तमिल मूवी है. जिसे गोकुल ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

मलईकोचई वालिबन

इस मलयाली एपिक मूवी को आप हॉट स्टार पर देख सकते हैं. लिजो जोस पैलिस्सरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोहन लाल डबल रोल में दिखाई देंगे.

पोचर

ये अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली एक क्राइम सीरीज है. जिसमें निमिषा सजायन और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे.

बामाकलपम 2

तेलुगु भाषा की ये डार्क क्राइम कॉमेडी थ्रिलर मूवी AHA पर देखी जा सकती है.

द इंद्रानी मुखर्जी स्टोरी

एक सनसनीखेज क्राइम से मशहूर हुई इंद्राणी मुखर्जी पर बेस्ड सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

स्कूल डेज 

ये कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा मूवी आप Namma Flix पर देख सकते हैं.

सॉ एक्स

रोंगड़े खड़े कर देने वाली इस फिल्म को आप अंग्रेजी में Lionsgate Play पर देख सकते हैं. इस फिल्म को केविन ग्रुएर्ट ने डायरेक्ट किया है. सॉ सीरीज की ये दसवीं मूवी है.

मिया कल्पा 

ये एक अमेरिका के कानून पर बेस्ड थ्रिलर मूवी है. जो एक कलाकार की कहानी है जिस पर अपनी प्रेमिका के कत्ल का आरोप है. इस अंग्रेजी मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कैन आई टेल यू अ सीक्रेट

ये भी एक अंग्रेजी नेटफ्लिक्स सीरीज है. जो एक थ्रिलर बेस्ड कहानी है.

थ्रू माय विंडो 3

ये एक स्पेनिश लवस्टोरी है. जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. तीसरी किश्त में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दो प्रेमी एक हो पाते हैं.

अवतार द लास्ट एयरबेंडर

ये एक फेंटेसी बेस्ड अंग्रेजी नेटफ्लिक्स सीरीज है. जिसे आप बेहतरीन ग्राफिक्स और एक्शन के साथ देख सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *