23 दिन तक साईं बाबा की भक्ति में डूबा रहेगा इंदौर, इस दिन से शुरू होगा महोत्सव

राहुल दवे/इंदौर: मां अहिल्या की नगरी कहलाने वाले इंदौर में अब शहरवासी शिरडी वाले साईं बाबा की भक्ति में डूबने को तैयार हैं. आगामी 24 मार्च से श्री साईं बाबा महोत्सव की शुरुआत हो रही है, जिसमें 23 दिनों तक शहर के अलग-अलग इलाकों से भजन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जाएंगी.

हर साल की तरह इस साल भी श्री इंदौर शहर साईं भक्त सेवा समिति द्वारा श्री सांई बाबा महोत्सव उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां हैं. समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, राजेंद्र गर्ग एवं गोविंद वर्मा ने बताया कि महोत्सव 24 मार्च से 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा. जिसके तहत 24 मार्च को सुदामा नगर स्थित श्री साईं बसेरा मंदिर से सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी.

मानव व गौ सेवा भी करेंगे
अलग-अलग क्षेत्रों के सांई बाबा की प्रभातफेरियां निकालने के साथ ही समिति द्वारा पूरे महोत्सव के दौरान मानव व गौ सेवा कार्य भी किए जाएंगे एवं रामनवमी पर्व भी सांई भक्तों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा.

सामाजिक समरसता का भाव दिखेगा
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष सांई बाबा की प्रभात फेरी में सामाजिक समरसता का भाव देखने को मिलेगा. सभी जाति वर्गों व धर्म के लोग इस सांईं प्रभात फेरी में शामिल होंगे.साईं भक्तों द्वारा प्रभात फेरी के मार्ग में कई सेवा कार्य भी किए जाएंगे साथ ही सभी भक्तों को प्रभात फेरी में स्वच्छता, जल संरक्षण, पौधारोपण सहित सामाजिक सरोकार के संदेश भी देंगे.

सभी को सौंपी जिम्मेदारी
23 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. समिति द्वारा सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी जा चुकी हैं. कई भक्त प्रभातफेरी के मार्ग में जिम्मेदारियां संभालेंगे, तो वहीं प्रभातफेरी जिस क्षेत्र में निकाली जाना है, उस क्षेत्र में एक दिन पहले घर-घर जाकर भक्तों को निमंत्रण देंगे. वहीं, प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी तय की गई है.

Tags: Indore news, Local18, Religion 18, Shirdi sai baba

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *