मोहित शर्मा/करौली. जिलेभर में आयुष्मान भव अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा और इसके बीच यानि 23 और 30 सितंबर तक आयुष्मान हेल्थ मेलों का भी आयोजन विशेष रूप से किया जाएगा. जिसमें आमजन के लिए एमसीडी की स्कैनिंग, जांच और उपचार सेवाएं मुफ्त उपलब्ध रहेगी.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद मीणा ने बताया कि दूरदर्शी स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भव अभियान का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले भर में मनाया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में विगत दिनों राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने आयुष्मान भव पोर्टल का विधिवत वर्चुअल उद्घाटन किया था. उन्होंने बताया कि आयुष्मान अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य हर गम और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करना है. यह अभूतपूर्व पहला आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता पर आधारित है और स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन का प्रतीक है.
इन जगहों पर लगेंगे आयुष्मान कैंप
मीणा ने बताया कि आयुष्मान अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, इसी अवधि के मध्य में शनिवार 23 से 30 सितंबर को आयुष्मान हेल्थ मेले स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी पीएससी पर लगाए जाएंगे, जिनमे जानकारी और जागरूकता परक आईसीसी प्रदर्शित कर आमजन को गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा इन हेल्थ मेलों में एमसीडी की जांच स्कैनिंग और उपचार उपलब्ध करने के साथ-साथ आभा आईडी भी बनाई जाएगी.
.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 15:46 IST