23 साल की लड़की ने मांगे Boy Friend के आवेदन; आप भी करें अप्लाई

अगर कोई लड़की आपसे पूछे, क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? अब तक आपके कितने अफेयर हुए? आपकी कितनी एक्स गर्लफ्रेंड हैं? क्या आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से अब भी बात करते हैं? क्या आप शादीशुदा हैं? अगर हां तो आप मुझे डेट क्यों करना चाहते हैं? क्या आप परिवार के साथ रहते हैं? …तो आपका सबसे पहला जवाब क्या होगा? हो सकता है कि आप इन तमाम सवालात के जवाब भी दे दें, मगर एक बार हैरान जरूर होंगे। हो सकता है- गुस्सा भी आ जाए कि ये कैसे वाहियात सवाल हैं। आपके इसी आखिरी सवाल का जवाब एक अनोखा आवेदन है, जिसे सिर्फ 23 साल की एक कुंवारी लड़की ने जारी किया है। इतना ही नहीं, इससे भी बड़ी हैरानी की बात तो इस बात की है कि एक दिन में उसका ब्वॉयफ्रेंड बनने की 3000 से ज्यादा लोग इच्छा जता चुके हैं। जानें क्या है पूरा मामला….

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक परिपत्र (एप्लिकेशन फॉर्म) वायरल हो रहा है। इसकी पड़ताल करने पर News 24 हिंदी ने पाया कि इसे टिकटॉक (TikTok) पर 23 साल की वेरा डिज्कमैन्स नामक एक युवती ने जारी किया है। अपने सोशल मीडिया हैंडलर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उसने एक फॉर्म दिखाया है। ये सारे सवाल इसी फॉर्म का हिस्सा हैं। इस पोस्ट के साथ लड़की ने बताया कि वह अभी तक सिंगल है और उसे अपने लिए कैसा पुरुष मित्र (Boy Friend) चाहिए। गजब तो इस बात का हो गया कि इस विशेष पद के लिए एक ही दिन में 3 हजार लोग अप्लाई कर चुके हैं। आप भी सिंगल हैं और वेरा डिज्कमैन्स को डेट करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे ही सवालात का जवाब देना होगा।

अगर आप शर्तें पूरी कर लेते हैं तो क्या होगा?

कुछ सवाल तो आप ऊपर पढ़ ही चुके हैं, लेकिन इस फेहरिस्त में कई और बातें भी हैं। वेरा डिज्कमैन्स ने पूछा है, ‘क्या आप जॉब करते हैं? क्या आप अपने माता-पिता के साथ रहते हैं? क्या आपके पास कार है?’। इसी के साथ बताया कि उसका होने वाला ब्वॉयफ्रेंड लॉयल और मजाकिया हो। उसे कार्टून पसंद हों। इतना ही नहीं, अगर आप ये शर्तें पूरी कर लेते हैं तो वेरा डिज्कमैन्स (उनके कहे अनुसार) अपनी पहली डेट पर एकदम दुल्हन की तरह सज-धजकर आएगी। डेट पर अपने खाने का बिल भी खुद ही पे करेगी।

– विज्ञापन –

आए ऐसे-ऐसे जवाब

अब बात आती है, अटपटी डिमांड के वैसे ही जवाब की तो वेरा डिज्कमैन्स के मुताबिक उसका ब्वॉयफ्रेंड बनने के लिए अब तक 3000 आवेदन आ चुके हैं। उनमें से एक लड़के ने बताया है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहता है। उसके पास कोई कार भले ही नहीं है, लेकिन दो बोट हैं। दूसरे ने जिंदगी लॉयल रहने का वादा किया है, मगर एक कमी उसमें भी है और वो ये है कि भाई को कार्टून पसंद नहीं हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *