22 जनवरी को ही बच्चे को जन्म देना चाहती हैं गर्भवती महिलाएं, अस्पतालों में धड़ाधड़ बुक करा रहीं डेट

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: 22 जनवरी को 500 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपनी भव्य शानदार मंदिर में विराजमान होंगे. पंडितों और ज्योतिषाचार्य ने इस दिन का मुहूर्त बेहद शुभ बताया है. यही नहीं इस दिन का मुहूर्त बेहद दुर्लभ भी बताया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ शहर की गर्भवती महिलाएं इसी दिन अपने बच्चों को जन्म देना चाहती हैं. यही वजह है कि जिनके नौ महीने पूरे हो चुके हैं वे अपना प्रसव 22 जनवरी पर ही कराने की मांग डॉक्टर से कर रही हैं. इसमें उनका परिवार भी पूरा साथ दे रहा है. महिला के पति और उनका परिवार भी चाहता है कि उनके घर में नन्हे मेहमान का आगमन 22 जनवरी को ही हो .इसीलिए इन दिनों लखनऊ शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में 22 जनवरी की डिलीवरी डेट बुक करने की होड़ मची हुई है.

इसी बीच जब लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे तमाम मामले सामने आ रहे हैं जिसमें महिलाएं और उनका परिवार चाहता है कि 22 जनवरी को ही प्रसव हो और बच्चे का जन्म हो लेकिन डॉक्टर पहले मेडिकल कंडीशन देख रहे हैं. कहीं बच्चा प्रीमेच्योर या पोस्ट मेच्योर ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ रहे, यही देखते हुए जिनकी प्रसव की तारीख 20 या 21 में है या 23 या 24 में है, उनकी ही प्रसव की तारीख 22 जनवरी की जा सकती है. इसके अलावा बाकियों की डॉक्टर पूरी जांच पड़ताल के पास ही कोई फैसला लेंगे

6 से 7 मामले आ रहे
अपोलो हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा नेगी ने बताया कि उनके पास 5 से 6 मामले लगातार आ रहे हैं, जिसमें गर्भवती महिलाएं और उनका परिवार यह जांच पड़ताल कर रहा है और पूछताछ कर रहा है कि क्या संभव है 22 जनवरी का प्रसव, अगर संभव हो तो डॉक्टर 22 जनवरी को ही प्रसव करा दें क्योंकि यह दिन और तारीख बेहद शुभ है और वे भी चाहते हैं कि उनका बच्चा इस शुभ मुहूर्त में जन्म ले. परिवार वालों का ज्यादातर कहना होता है कि अगर इस शुभ मुहूर्त में बच्चा जन्म लेगा तो उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल होगा. उन्होंने बताया कि लेकिन डॉक्टर पूरी जांच और मेडिकल कंडीशन के बाद ही इस तारीख पर परिवार के मन मुताबिक प्रसव करेंगे.

Tags: Local18, Ram Mandir, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *