22 जनवरी को राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति बिहार के अररिया से गिरफ्तार

22 जनवरी को राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति बिहार के अररिया से गिरफ्तार

अररिया:

बिहार के अररिया जिले में पुलिस को फोन कर 22 जनवरी को राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी इंतेखाब आलम को शनिवार की देर रात पलासी थानाक्षेत्र के बलुआ कलियागंज गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी ने 19 जनवरी को 112 नंबर ( जिस नंबर पर नागरिक आपातकालीन सहायता मांगते हैं) पर डायल कर कहा था कि उसका नाम छोटा शकील है और वह दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘आरोपी ने फोन पर यह भी कहा था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर को उड़ा देगा. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन मानसिक रूप से वह अस्थिर लगता है.’

सोमवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘इस कॉल के आने के बाद उसके बारे में साइबर सेल को सूचित किया गया. जिस मोबाइल नंबर से आरोपी ने कॉल किया था वह उसके पिता के नाम पर पंजीकृत पाया गया.’

उन्होंने कहा, ‘मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पलासी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.’

ये भी पढ़ें- जिलाधिकारी शीत लहर के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लें: बिहार शिक्षा विभाग

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति संतोषजनक : JICA

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *