22 जनवरी को भीलवाड़ा शहर में बनेगा दिवाली का माहौल, सजेंगे शहर भर के बाजार

रवि पायक/भीलवाड़ा. 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर हर वर्ग और क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और यही नहीं हर शहर में अलग-अलग प्रकार से लोग इस जश्न को बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

वहीं भीलवाड़ा की बात की जाए तो जिले भर में भी इस दिन को भव्य रूप से यादगार बनाने के लिए 22 जनवरी को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भीलवाड़ा शहर को दिवाली की तरह सजाया जाएगा और भीलवाड़ा के बाजारों में रोशनी लगाई जाएगी ताकि भीलवाड़ा में रोशनी और दिवाली का माहौल दिखाई दे.

सजाया जा रहा भीलवाड़ा का बाजार
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इस उपलक्ष्य में भीलवाड़ा के बाजारों को भी सजाया जाएगा. यह काम नगर परिषद करेगी.

दीपावली पर जिस तरह भीलवाड़ा के बाजारों को सजाया जाता है. उसी तर्ज पर 22 जनवरी को भीलवाड़ा के बाजारों की सजावट की जाएगी. इसकी भव्यता देखने वाली और अविस्मरणीय होगी. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. टेंट व्यापारियों और बाजार एसोसिएशन के व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी साथ ही जनसहभागिता के प्रयास भी किए जाएंगे.

22 जनवरी को चौक पर होगा कार्यक्रम
पाठक ने कहा कि भगवान श्री राम हम सब के आदर्श है और इसके लिए 22 जनवरी को चौक कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. वह कार्यक्रम पूरे देश में एक ऐतिहासिक और परंपरा के रूप में आगे बढ़े इसलिए भीलवाड़ा में अनोखे ढंग से 22 जनवरी के दिन को मनाया जाएगा ताकि हर व्यक्ति के मन में इस दिन के प्रति जोश और उत्साह बढ़े इस पर काम किया जा रहा है. भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र से लेकर सिटी कंट्रोल रूम सहित बाजार नंबर 1 व 2 और आजाद चौक मार्केट को सजाया जाएगा.

Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *