अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.वो दिन और समय इसलिए खास है क्योंकि उस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम अभिजीत मुहूर्त में विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में उस दिन जन्मे बच्चों का नाम प्रभु श्री राम और माता सीता के इन नामों पर रखते हैं, तो इससे न सिर्फ आपकी संतान भाग्यशाली होगी, बल्कि इससे आपकी भी किस्मत खुल जाएगी.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि बच्चों के नाम का उनकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ता है. ऐसे में यदि 22 जनवरी को जन्मे बेटे का नाम प्रभु श्री के नाम पर और बेटियों का नाम माता सीता के नाम पर रखा जाए तो इससे उसके नाम के उच्चारण के साथ घर में न पॉजिटिव एनर्जी आएगी बल्कि घर में शुभता और समृद्धि भी बनी रहेगी.बता दें कि सनातन धर्म में बच्चों के नाम देवी देवता या भगवान के नाम पर रखना और उसे पुकारना बेहद अच्छा माना जाता है.
बेटे का नाम यह रखना है शुभ
यदि 22 जनवरी को आपके घर परिवार में बेटे का जन्म हो तो उसका नाम आप राघव,रघुनाथ,शेखर, रघुकुल,राम,विष्णु,अनंत,श्रीयान,रिहान और अयान रख सकतें हैं.
बेटी का यह रख सकतें है नाम
यदि 22 जनवरी को आपके घर माता लक्ष्मी के रूप में बेटी जन्म लें तो आप उनका नाम जानकी,भूमि, मैथिली,सिया,जानकीप्रिया,सिया,वैभवी भी रख सकते है.इन नामों की बेटियां सौभाग्यशाली होती है.
(नोट:यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Dharma Aastha, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 10:05 IST