22 जनवरी को गोरखपुर, वाराणसी-प्रयागराज एयरपोर्ट में क्यों उतरेंगे एयरक्राफ्ट? दिलचस्प वजह

कृष्णा शुक्ला. अयोध्या. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी से हो जाएगी. अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल हो चुका है. अब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है कि 6 जनवरी से अयोध्या से देश के अन्य शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी. भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर लगभग 100 विमान लैंड करेंगे, ऐसी संभावना जताई गई है. अयोध्या एयरपोर्ट के अलावा गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी एयरक्राफ्ट की गड़गड़ाहट सुनाई देगी. हालांकि वहां कोई वीआईपी नहीं उतरेगा, फिर भी एयरक्राफ्ट बड़ी संख्या में आएंगे. आइये जानते हैं पूरा माजरा क्या है.

दरअसल, अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 विमान पार्क करने की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यहां पर अतिथियों को उतारकर अलग-अलग जनपदों के एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट पार्क किए जाएंगे. इसलिए अयोध्या एयरपोर्ट के अलावा गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी एयरक्राफ्ट पार्क किए जाएंगे.

अयोध्या मंडल कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे. पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट के बगल वाले मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक बाय रोड आएंगे. रोड शो के दौरान स्वागत की व्यवस्था की जा रही है. आम जनमानस भी अपने स्तर से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.

अयोध्या में रोड शो भी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी जनसभा के साथ-साथ अयोध्या में एक रोड शो भी करेंगे. ये रोड शो लगभग 15 किलोमीटर का होगा. मोदी का रोड शो एनएच 27 हाईवे धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से होकर रामपथ टेढ़ी बाजार मोहबरा चौराहे से घूमकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर जाएगा, जहां पर पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *