हिना आज़मी/देहरादून. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटे शेष हैं. पूरे भारत में इसको लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. हर ओर भगवान राम के स्वागत की तैयारी की जा रही है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है यानी इन राज्यों में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इससे पहले ड्राई डे नेशनल हॉलिडे के दिन होता है जैसे- गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती. वहीं राज्य सरकारें भी अपने राज्य में महत्वपूर्ण दिवसों में इसकी घोषणा करती हैं.अधिकतर लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि ड्राई डे नाम आया कहां से.
इस दिन को ड्राई डे कहने की कोई ठोस वजह तो नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि जब किसी ने कुछ पेय पदार्थ पिया नहीं हो, उसी का मतलब ड्राई डे होता है. इसे शराब से जोड़कर देखा जाता है, हालांकि इसका आधिकारिक प्रमाण नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, सभी राज्यों में औसतन सालभर में 20 से 21 दिन ड्राई डे होता है. ड्राई डे की शुरुआत की बात करें तो सबसे पहले गांधी जयंती पर शराब बिक्री पर रोक लगाई गई थी, क्योंकि माना जाता था कि महात्मा गांधी मादक पदार्थों को गलत बताते थे, जिनके सम्मान में ड्राई डे शुरू किया गया. यंग इंडिया के वक्त संस्करण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने लिखा था कि मादक पदार्थ और नशीली दवाएं कई मामलों में मलेरिया और इसी तरह की बीमारियों की तुलना में बदतर हैं. यह हमारी देह और आत्मा दोनों के लिए घातक है.
हर त्योहार पर बंद हो शराब की दुकानें
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून निवासी जतिन डोरा ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा ड्राई डे के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसीलिए इस दिन शराब आदि का प्रयोग भी गलत है. न सिर्फ 22 जनवरी के दिन बल्कि हर त्योहार पर शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए. क्योंकि हमारे त्योहार सकारात्मक ऊर्जा के लिए जाने जाते हैं और इस दिन कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होना चाहिए. उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने मांग की है कि 22 जनवरी के दिन न सिर्फ शराब की दुकान बंद होनी चाहिए बल्कि मांस की दुकानें और बूचड़खाने भी बंद होने चाहिए.
.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 13:36 IST