भुज. गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 2021 में 2,988 किलोग्राम जब्त होने से संबंधित मामले का एक आरोपी पंजाब में पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. उसे एक अन्य मामले में अदालत में पेशी के लिए पंजाब ले जाया गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
कच्छ (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक महेंद्र बागड़िया ने कहा कि जोबनजीत सिंह संधू को एक अन्य मामले में अमृतसर की एक अदालत में पेशी के लिए कच्छ की भुज जेल से पंजाब ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि वह शनिवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गया.
अधिकारी ने कहा, “उसे अमृतसर से वापस लाया जा रहा था तभी वह गुजरात पुलिस की गिरफ्त से भाग गया. स्थानीय पुलिस की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.”
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सितंबर 2021 में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से करीब 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी.
यह खेप आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पंजीकृत एक व्यापारिक कंपनी के नाम पर मंगाया गया था. ऐसा बताया गया था कि अफगानिस्तान में उत्पादित हेरोइन को ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह के रास्ते मुंद्रा बंदरगाह लाया गया था.
.
Tags: Gujarat Police, Heroin, Mundra port
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 05:42 IST