पीएम मोदी और नीति आयोग ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए नीति आयोग ने एक विजन डॉक्यूमेंट बना रहा है.
pm modi (Photo Credit: social media)
नई दिल्ली:
भारत की अर्थव्यवस्था आज तेजी से आगे बढ़ रही है. जल्द देश विकसित देशों की शुमार में हो सकता है. अर्थव्यवस्था को लेकर भारत जल्द विश्वभर में परचम लहरा सकता है. ऐसे में वह समय दूर नहीं जब देश 30 ट्रिलियन की इकोनॉमी का होगा. नीति आयोग के अनुसार, साल 2047 तक भारत 30 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य पाने का अनुमान है. वर्तमान में भारत 3.7 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी में है. 2030 तक भारत जपान और जर्मनी को छोड़ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है.भारत की नॉमिनल GDP रेटिंग एजेंसी एसएंडपी के अनुसार, 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. वहीं नीति आयोग भारत को 2047 तक करीब 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थपव्यवस्था बनाने के लिए एक विजन डॉक्युमेंट बनाया है.
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: जानें आज कहां पहुंचे सोने-चांदी के दाम, अब गहने बनाना होगा महंगा
30 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा भारत
नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रमण्यम ने हाल में बताया कि भारत को 2047 तक करीब 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर विजन दस्तावेज तैयार किया है. विजन इंडिया एट 2047 का मसौदा दिसंबर 2023 तक तैयार होगा. इसे अगले तीन माह पेश किया जाने वाला है.
विजन डॉक्युमेंट
विजन 2047 डॉक्यूमेंट का लक्ष्य है कि मिडिल इनकम के नेट से बचना है. नीति आयोग के CEO के अनुसार, आयोग के जरिए मध्यम-आय के जाल को लेकर परेशान है. इसे लेकर चिंतित हैं. भारत को गरीबी और मिडिल क्लास इनकम के जाल को तोड़ना होगा.
30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल कर लेगा भारत
वर्ल्ड बैंक के अनुसार, साल 2047 में जब भारत 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल कर लेगा तब हर शख्स 12,000 डॉलर यानी करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा की साला आय वाला देश होगा. भारत को हायर इनकम वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में परिभाषित किया गया. नीति आयोग के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, अगर भारत को 2047 तक विकसित देश बनना है तो इकोनॉमी को 2030 से 2047 तक वार्षिक 9 फीसदी की तेजी से बढ़ना होगा. इस समय अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है. विदेशी निवेश को देश में लाने की कोशश हो रही है. जी-20 सम्मेलन में मोदी सरकार ने विदेशी राजनयिकों का भव्य स्वागत किया था। इस सफल आयोजन की पूरे विश्व में चर्चा है.
First Published : 30 Oct 2023, 12:34:50 PM