203 एकड़, 720 बेड…रेवाड़ी में PM मोदी ने रखी AIIMS की आधारशिला, हरियाणा को दी 10 हजार करोड़ की सौगात

रेवाड़ी. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी के दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किए. पीएम मोदी ने रेवाड़ी में देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) की भी शुक्रवार को आधारशिला रखी. 203 एकड़ ज़मीन पर बनने वाले इस अस्पताल में एम्स में 750 बेड की सुविधा होगी. साथ ही यहां पर एमबीबीएस की 100 सीटें हैं.

उद्गघाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां सड़कें होंगी, रेल लाइन होंगी. जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे, तभी प्रदेश विकसिह होगा. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को हरियाणा में 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजना को सौंपने का अवसर मिला है. इसमें रेवाड़ी एम्स, गुरुग्राम मेट्रो. कई रेल लाइन, कई ट्रेनें और ज्योतिसर में आधुनिक भव्य म्यूजियम शामलि है. पीएम ने कहा कि हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है.

203 एकड़, 720 बेड...रेवाड़ी में PM मोदी ने रखी AIIMS की आधारशिला, हरियाणा को दी 10 हजार करोड़ की सौगात

क्या क्या सुविधाएं होंगी

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव माजरा मस्तील भारखी में यह एम्स अस्पताल बनेगा. इसमें 720 बिस्तर रहेंगे. 60 सीट के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए छात्रावास, रात्रि विश्राम गृह, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सुविधाएं होंगी. वहीं, यहां कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध होंगी. संस्थान में गहन देखभाल इकाई, आपातकालीन और ट्रॉमा यूनिट, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक, फॉर्मेसी भी अस्पताल में होगी.

Tags: AIIMS, Aiims patients, Haryana news live, Haryana News Today, PM Modi, Rewari Crime News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *