2024 में होली व महाशिवरात्रि में देरी, दशहरा-दीपावली समय से पहले, देखें लिस्ट

अनूप पासवन/कोरबा. इस वर्ष 2024 मे चातुर्मास होने के कारण देवउठनी एकादशी के पहले पड़ने वाले त्योहार एक पखवाड़ा जल्दी आएंगे. होली पर्व पखवाड़ा भर देरी से आएगा. वहीं रक्षाबंधन, गणेशोत्सव, दीपावली, शारदीय नवरात्रि और दशहरा पर्व इस वर्ष जल्दी आएंगे. इसकी वजह वर्ष 2023 में अधिकमास को बताया जा रहा है क्यों की एक माह अधिक था.

पंडित अमरनाथ द्विवेदी ने बताया कि त्योहारों की गणना हिन्दी पंचांगों के अनुसार से की जाती है. इसके लिए हिन्दी का माह और तिथि निर्धारित है. हिन्दी पंचांग के अनुसार उसकी निर्धारित तिथि पर त्योहार मनाए जाते, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हिन्दी कैलेंडर हर तीसरे साल अधिकमास होता है. इस कारण एक माह की अवधि बढ़ती है. इसलिए कैलेंडर की गणना के हिसाब से त्योहार आगे पीछे होते रहते है.

वर्ष 2024 में इन तारीख को पड़ेंगे प्रमुख त्योहार
15 जनवरी – मकर संक्रांति
08 मार्च महाशिवरात्रि
25 मार्च – होली
09 अप्रैल चैत्र – नवरात्र
17 अप्रैल – रामनवमी
10 मई अक्षय तृतीया
07 जुलाई – जगन्नाथ रथयात्रा
17 जुलाई – देवशयनी एकादशी
21 जुलाई – गुरु पूर्णिमा
19 अगस्त – रक्षाबंधन –
26 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी
07 सितम्बर – गणेश चतुर्थी
03 अक्टूबर – शारदीय नवरात्र
12 अक्टूबर – विजयादशमी
16 अक्टूबर – शरद पूर्णिमा
29 अक्टूबर – धनतेरस
31 अक्टूबर – दीपावली
12 नवम्बर – देवउठनी एकादशी

Tags: Chhattisgarh news, Dharma Aastha, Korba news, Mahashivratri, Makar Sankranti, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *