2024 में भी जारी रहेगी हमास के साथ जंग : रिजर्व सैनिकों को ब्रेक दे रहा इजराइल, लंबी लड़ाई की तैयारी

2024 में भी जारी रहेगी हमास के साथ जंग : रिजर्व सैनिकों को ब्रेक दे रहा इजराइल, लंबी लड़ाई की तैयारी

हमास के साथ लंबी लड़ाई की तैयारी कर रहा इजराइल

Israel Vs Hamas: इजराइल और गाजा के बीच दूर-दूर तक शांति नजर नहीं आ रही है. इजराइल ने चेतावनी दी है कि गाजा के साथ उसकी लड़ाई 2024 में भी जारी रहेगी. हमास ने अक्टूबर में आधी रात को इजराइल पर एक साथ दर्जनों रॉकेट दागकर इस युद्ध की शुरुआत की थी. इजराइली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि आगे की ‘लंबी लड़ाई’ की तैयारी के लिए 3,00,000 रिजर्व सैनिकों में से कुछ को युद्ध से छुट्टी दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें

हागारी ने कहा, ‘सेना को यह सोचकर आगे की योजना बनानी चाहिए कि इस पूरे साल हमें युद्ध लड़ना है.’ फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गाजा पर भारी भरकम तोपों से की गई गोलाबारी में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं. पूरे क्षेत्र से हमलों की सूचना मिल रही है. गाजा पट्टी, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 85 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई है, में रहने वाले 20 साल के हमदान अबू अरब को उम्मीद है कि ‘2024 बेहतर होगा.’

‘साल के आखिरी दिन हम बाहर जाते थे’

हमदान ने याद करते हुए कहा, ‘हम साल के आखिरी दिन बाहर जाते थे और मजे करते थे. लेकिन इस बार 31 दिसंबर को सिर्फ मिसाइलें और लाशें ही थीं.’ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में बमबारी की चपेट में आए एक घर के मलबे से सोमवार को एक ही परिवार के 15 शव बरामद किए गए. 64 साल के सामी हमौदा ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, ‘यह हमारी जिंदगी का सबसे बुरा साल है. उन्होंने हमारे बेटों को मार डाला. हर नया दिन बीते दिन जैसा होता है, बमबारी, मौत और लोगों की हत्याएं.’

अब तक 1140 लोगों की मौत

हमास ने साल की शुरुआत इजराइल पर एक साथ कई रॉकेट दागकर की. रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद 26 साल के गेब्रियल जेमेलमैन ने कहा, ‘मेरे दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. यह भयानक है.’ आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित एएफपी टैली के अनुसार, 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में अब तक 1140 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे. इजराइली अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने उस दिन लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से आधे से अधिक लोग गाजा में ही रहते हैं।

21 हजार से अधिक मौतों का दावा

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इजराइली हमलों ने कई क्षेत्रों को बंजर जमीन में बदल दिया है और कम से कम 21,978 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. इजराइली सेना का कहना है कि इस लड़ाई में अब तक 172 सैनिक मारे गए हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को चेतावनी दी कि ‘हमास के खातमे और बंधकों के लौटने तक यह लड़ाई जारी रहेगी.’

रिजर्व सैनिकों को दिया जाएगा ब्रेक

हगारी ने कहा कि सेना ‘गाजा में बल तैनाती और रिजर्व सिस्टम की योजना अपना रही है. कुछ रिजर्व सैनिक इस हफ्ते अपने परिवारों के पास और अपने काम पर लौट जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘इससे अर्थव्यवस्था पर बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा और उन्हें अगले साल आगामी गतिविधियों के लिए ताकत जुटाने में मदद मिलेगी, क्योंकि लड़ाई जारी रहेगी और उनकी अभी भी जरूरत होगी. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *