2024 में बदल जाएगी बिहार की यह स्मार्ट सिटी… पार्क, हॉस्पिटल, रिवर फ्रंट…

सत्यम कुमार/भागलपुर. 2024 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में भागलपुर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. दरअसल, 2024 में मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन जिसका काम तेजी से चल रहा है. तो वहीं, जिले में सैंडिस कंपाउंड को पूरी तरीके से री-मॉडल कर दिया गया है. इसमें कई तरह के चीजों को लाया गया. कैफेटेरिया, चिल्ड्रन पार्क, जिम, स्विमिंग पूल, वाकिंग ट्रेक, तितली पार्क समेत कई तरह के बदलाव किए गए हैं. लोगों को घूमने में भी काफी अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही हॉस्पिटल, रिवर फ्रंट, टाउन हॉल, मल्टी लेवल पार्किंग जैसी कई नई सुविधाएं लोगों को मिलेगी.

इन सारी सुविधाओं से लैस सैंडिस कंपाउंड लोगों के मनोरंजन के लिए एक अच्छी जगह बन गई है. इसके साथ ही शहर के कचहरी चौक के समीप मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार की गई है. मल्टीलेवल पार्किंग में लगभग 500 से अधिक गाड़ियों की पार्क करने की क्षमता बनाई गई है. इसके ऊपर ठहरने की व्यवस्था भी की गई है. पार्किंग की सुविधा आसान हो जाएगी. जिले में टाउन हॉल बनाकर तैयार किया गया है. टाउन हॉल बनने से कई कार्यक्रम करने में आसानी होगी. सुविधाओं से लैस टाउन हॉल को तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें- 50 साल से नहीं बदला है इस लिट्टी का स्वाद, रोज 400 प्लेट चट कर जाते हैं लोग, स्पेशल मसालों से होती है तैयार

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मिली सौगात
साल 2024 में जिले को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात भी मिल गई. इसका काम भी लगभग पूरा हो गया. जल्द ही इसे चालू करने की कवायद शुरू की जा रही है. इसमें AIIMS जैसी सुविधा मिलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही गंगा किनारे रिवर फ्रंट भी बना कर तैयार किया गया है. जिससे गंगा में डॉल्फिन की हठखेलिया करते लोग लुफ्त उठा पाएंगे. इतना ही नहीं विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल की शुरुआत भी हो गई है. इसे भी जल्द बनाकर तैयार किया जाना है. इससे कई जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. 2024 में पूरी तरीके से भागलपुर बदल जाएगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *