2024 के आम चुनाव के लिए एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस के साथ गठबंधन करेगी BJP: बीएस येदियुरप्पा के हवाले से PTI

2024 के आम चुनाव के लिए एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस के साथ गठबंधन करेगी BJP: बीएस येदियुरप्पा के हवाले से PTI

नई दिल्‍ली:

बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए  जद (एस) के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह भाजपा के साथ चुनावी समझौते के तहत जद (एस) को 4 लोकसभा सीटें देने पर सहमत हुए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपनी-अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी अपनी कई बैठक कर चुका है और साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहा है.

यह भी पढ़ें

हालांकि, जद (एस) की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. पिछले लोकसभा की बात करें, तो भाजपा ने कर्नाटक में शानदार प्रदर्शन किया था. 25 सीटें भाजपा ने अपने नाम की थीं, वहीं कांग्रेस और जेडीएस को सिर्फ एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन अब हालात काफी बदल चुके हैं. कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *